शादी के बाद मसूरी से सटी इन 3 जगहों पर आओ घूम, बन जाओ पति नंबर 1

Honeymoon places in India: शादी के बाद अगर आप हनीमून पर जाने के लिए किसी कम भीड़-भाड़ वाली जगह की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हनीमून पर पत्नी के साथ कहां जाएं? शादी के बाद हनीमून के लिए कहां जाएं? हम आपके लिए इन सवालों का जवाब देंगे।

01 / 05
Share

तेजी से चल पड़ा है है हनीमून का ट्रेंड

शादी के बाद हनीमून पर जाने का ट्रेंड आजकल तेजी से चल पड़ा है। विवाहित जोड़ा ऐसी जगह की तलाश में होता है जहां जाने में ज्यादा वक्त भी ना लगे और जो जगह उनके बजट में भी हो।

02 / 05
Share

मसूरी को जाओ भूल

मसूरी काफी भीड़-भाड़ वाल इलाका है और यहा्ं अक्सर नया विवाहित जोड़ा हनीमून के लिए आता है। शांति चाहिए तो आप मसूरी की जगह उसी के पास में बसे बेहद प्यारे हिल स्टेशन का रुख कर सकते हो।

03 / 05
Share

हरसिल

चारों ओर हरे-भरे पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत नदियां हरसिल की ये खासियत है। मसूरी से हरसिल की दूरी लगभग 185 किलोमीटर है। इस जगह में भीड़-भाड़ भी ना के बराबर होती है।

04 / 05
Share

खिरसू

सुंदर और शांति से भरा हिल स्टेशन खिरसू मसूरी से 170 किलोमीटर दूर है। शांति और सुकून के साथ अगर अपनी पत्नी के साथ 2 पल बिताना चाहते हो तो फटाफट इस जगह जाने का प्लान कर सकते हो।

05 / 05
Share

कौसानी

मसूरी से कौसानी की दूरी लगभग 313 किलोमीटर है। ये जगह ना केवल खूबसूरत है बल्कि यहां का दृश्य मन को मोहने वाला होता है। हनीमून पर यहां आना आपको अद्भुत अनुभव प्रदान कर सकता है।