पत्नी चाहकर भी नहीं भूल पाएगी हनीमून, शादी के बाद मसूरी से सटी इन 3 जगहों पर आओ घूम
Honeymoon places in India: शादी के बाद अगर आप हनीमून पर जाने के लिए किसी कम भीड़-भाड़ वाली जगह की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हनीमून पर पत्नी के साथ कहां जाएं? शादी के बाद हनीमून के लिए कहां जाएं? हम आपके लिए इन सवालों का जवाब देंगे।
तेजी से चल पड़ा है है हनीमून का ट्रेंड
शादी के बाद हनीमून पर जाने का ट्रेंड आजकल तेजी से चल पड़ा है। विवाहित जोड़ा ऐसी जगह की तलाश में होता है जहां जाने में ज्यादा वक्त भी ना लगे और जो जगह उनके बजट में भी हो।
मसूरी को जाओ भूल
मसूरी काफी भीड़-भाड़ वाल इलाका है और यहा्ं अक्सर नया विवाहित जोड़ा हनीमून के लिए आता है। शांति चाहिए तो आप मसूरी की जगह उसी के पास में बसे बेहद प्यारे हिल स्टेशन का रुख कर सकते हो।
हरसिल
चारों ओर हरे-भरे पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत नदियां हरसिल की ये खासियत है। मसूरी से हरसिल की दूरी लगभग 185 किलोमीटर है। इस जगह में भीड़-भाड़ भी ना के बराबर होती है।
खिरसू
सुंदर और शांति से भरा हिल स्टेशन खिरसू मसूरी से 170 किलोमीटर दूर है। शांति और सुकून के साथ अगर अपनी पत्नी के साथ 2 पल बिताना चाहते हो तो फटाफट इस जगह जाने का प्लान कर सकते हो।
कौसानी
मसूरी से कौसानी की दूरी लगभग 313 किलोमीटर है। ये जगह ना केवल खूबसूरत है बल्कि यहां का दृश्य मन को मोहने वाला होता है। हनीमून पर यहां आना आपको अद्भुत अनुभव प्रदान कर सकता है।
Janhvi Kapoor ने BF शिखू संग घर पर मनाई दिवाली, परफेक्ट फैमिली फोटो देख लोगों ने कर डाली शादी की डिमांड
Test में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाज, टॉप-5 में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
प्यार में एक नंबर के रेड फ्लैग निकले ये TV एक्टर्स, सालों तक इश्क लड़ाकर शादी का नाम सुन झाड़ा पल्ला
Shah Rukh Khan की बर्बादी पर मिठाई बांटने की फिराक में थे ये बॉलीवुड स्टार्स, 'किंग खान' को मान बैठे थे दुश्मन
यूपी के इस गांव की खास मिठाई का फैन है अंबानी परिवार, प्राइवेट जेट से पहुंचती है मुंबई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited