दुखियों और टूटे हुए लोगों का सहारा प्रेमानंद जी महाराज हमारा, जानें मिलने का पूरा प्रोसेस

Premanand Ji Maharaj को सुनने वालों में बच्चे से लेकर बड़े हर उम्र के लोग शामिल हैं। प्रेमानंद जी महाराज आश्रम पता क्या है, वहां कैसे पहुंचे, महाराज जी के दर्शन कैसे करें इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। हम आपको प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का पूरा प्रोसेस बताएंगे।

01 / 06
Share

जीवन में नई दिशा देंगे प्रेमानंद महाराज के शब्द

विराट कोहली से लेकर जाने माने यूट्यूबर Flying Beast तक प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन और उनको सुनने की इच्छा आज हर उम्र के लोगों में है। प्रेमानंद महाराज जी से मिलने का अनुभव आपको जीवन में एक नई दिशा दे सकता है। ऐसे में हम आपको प्रेमानंद महाराज जी से मिलने का पूरा प्रोसेस बताएंगे।

02 / 06
Share

यहां है प्रेमानंद महाराज का आश्रम

प्रेमानंद महाराज जी का आश्रम श्री कृष्णा शर्नम वृंदावन में भक्तिवेदनता हॉस्पिटल के ठीक सामने इस्कॉन मंदिर के पास परिक्रमा रोड पर स्थित है। आश्रम प्रेम मंदिर से थोड़ा पहले है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना प्रेमानंद जी के अद्भुत दर्शन करने के लिए आते हैं।

03 / 06
Share

सुबह के दर्शन माने जाते हैं विशेष

प्रेमानंद जी महाराज के सुबह के दर्शन काफी ज्यादा विशेष माने जाते हैं। ये दर्शन सामान्य दर्शन से थोड़ा अलग होता है क्योंकि इसके लिए आपको हर रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच उनके आश्रम श्री राधाकेली कुंज पहुंचना होता है। यहां से वो रोजाना पैदल चलकर अपने भक्तों के साथ आश्रम जाते हैं।

04 / 06
Share

सबसे पहले पहुंचे राधा केली कुंज

प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का पहला कदम ये है कि आपको सुबह 9 बजे श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचना होगा। वृंदावन में स्थित इस आश्रम के गेट पर पहुंचकर आपको महाराज जी से मिलने के लिए वहां पर्चा लगाना होगा ये ऑनलाइन नहीं होती ऐसे में आपको खुद वहां जाना होगा।

05 / 06
Share

प्रेमानंद महाराज जी से मिलने आते हैं लाखों लोग

यदि सबकुछ ठीक रहता है और आपके लक ने साथ दिया तो आपका पर्चा लग जाएगा और आपको अगले दिन या फिर बाद में मिलने का समय दे दिया जाएगा। लाखों लोग प्रेमानंद महाराज जी से मिलना चाहते हैं ऐसे में उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए राह थोड़ी सी कठिन हो सकती है।

06 / 06
Share

आपकी लाइफ को नई दिशा दे सकता है ये दर्शन

ऐसा अक्सर देखा गया है कि समाज से हारे और टूटे लोग प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करके आनंद की अनुभूति करते हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले प्रेमानंद जी महाराज सभी सवालों को बेहद ही आसान और सरल तरीके से जवाब देते हैं। ऐसे में उनसे मिलने जाना आपकी लाइफ को नई दिशा दे सकता है।