इन जगहों को देख बोल उठोगे पाकिस्तान भी है सुंदर, मन कहेगा- चलो आज ही चलें

Places To Visit In Pakistan: भूखमरी से लेकर आतंकवाद तक भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बारे में अबतक आपने बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा। लेकिन, आज हम आपको ऐसे हिस्से के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं जिसको जानने के बाद आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि ये जगह वास्तव में पाकिस्तान में ही है।

01 / 06
Share

पाकिस्तान में टूरिस्ट स्पॉट

भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के माहौल का इतिहास लंबे समय से रहा है। ऐसे में बेहद ही कम लोग इस बात से अवगत हैं कि प्राकृतिक सुंदरता लिए हुए पाकिस्तान में भी कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पर टूरिस्ट जा सकते हैं।

02 / 06
Share

काघन घाटी

बालाकोट से 64 किलोमीटर की दूरी पर बसी काघन घाटी पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है। खूबसूरत वादी के बीच नदी के आसपास यहां आप चिलआउट कर सकते हैं।

03 / 06
Share

स्विट वैली

अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों के लिए मशहूर स्विट वैली में आपको हरे-भरे जंगल, बर्फीले पहाड़ और शांत नदियां देखने को मिल जाएंगे। यहां का शांत वातावरण इस जगह को आदर्श पर्यटन स्थल बनाता है।

04 / 06
Share

फेयरी मीडोज

सुरम्य हरी-भरी वादियों और बर्फ से ढके पहाड़ का नजारा आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा। इस जगह को पाकिस्तान का स्वर्ग भी कहा जाता है।

05 / 06
Share

हुंजा घाटी

हुंजा घाटी को पाकिस्तान का छिपा हुआ रत्न कहते हैं। हिमालय की ऊंची चोटियों और हरे-भरे मैदानों से घिरी ये चोटी फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।

06 / 06
Share

नीलम घाटी

नीलम घाटी का प्रमुख आकर्षण यहां के मठ के नदी का पानी है जो इतना साफ है कि इसमें क्रिस्टल क्लियर आप अपनी छवि देख सकते हैं।