पसंद है वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करना, तो इन जगहों पर जाने का आज ही बनाएं प्लान, देखने मिलेंगे बाघ-शेर

अगर आपको जानवरों और प्रकृति से लगाव है तो आप इन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आपको तरह-तरह के पक्षु और पक्षी देखने को मिलेंगे।

01 / 06
Share

इन वाइल्डलाइफ को करें एक्सप्लोर

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले ज्यादातर लोग हिल स्टेशन, झील और बहुत सी खूबसूरत जगहों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे नेचर और वाइल्डलाइफ लवर्स हैं जिन्हें हरियाली और जानवरों के बीच जाना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

02 / 06
Share

सरिस्का नेशनल पार्क

सरिस्का नेशनल पार्क राजस्थान के अलवर में स्थित है। यहां आपको बाघ, तेंदुआ, चीता, जंगली सुअर, खरगोश, लंगून और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी। इस नेशनल पार्क को 1955 में वन्यजीव रिजर्व घोषित किया गया था और 1978 में इसे बाग अभयारण्य का नाम दिया गया था।

03 / 06
Share

सुंदरबन नेशनल पार्क

अगर आप वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो सुंदरबन नेशनल पार्क भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ये राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए काफी ज्यादा फेमस है। यहां आपको बाघों की अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलेगी।

04 / 06
Share

पेंच नेशनल पार्क

पेंच नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है। यहां आपको बाघों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिल सकती हैं। हर साल यहां टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

05 / 06
Share

रणथंभौर नेशनल पार्क

रणथंभौर नेशनल पार्क माधोपुर में स्थित है। दूर दूर से पर्यटक यहां की खूबसूरती देखने आते हैं। यहां आपको बाघ, सियार, चीते और मार्श मगरमच्छ और हिरन देखने को मिलेंगे।

06 / 06
Share

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

ये उत्तराखंड के नैनीताल जिल के रामनगर में स्थित है। यहां पर हाथी, बाघ, सुअर, हिरण, तेंदुआ जैसे तमाम जानवर आपको देखने को मिलेंगे।