सिर्फ 565 रुपए में पहुंचे बांग्लादेश, गरीब से गरीब आदमी ऐसे ले सकता है फॉरेन ट्रिप का मजा

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे ना के बराबर पैसा खर्च करके आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं। विदेश की यात्रा करना लगभग-लगभग हर भारतीय का सपना रहता है ऐसे में आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बेहद ही कम कीमत और अपने बजट के हिसाब से प्लानिंग कर सकेंगे।

01 / 07
Share

भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश

भारत और म्यामार से घिरा हमारा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश सस्ते में यात्रा करने का बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर आप ना के बराबर पैसा खर्च करके विदेश घूमना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे 1 हजार से भी कम रुपए खर्च करके आप बांग्लादेश पहुंच सकते हैं।

02 / 07
Share

370 रुपए में पहुंचे दिल्ली से कोलकाता

यात्रा की शुरुआत में सबसे पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हावड़ा रेलवे स्टेशन कोलकाता के लिए आपको ट्रेन लेनी होगी। जनरल डिब्बे में टिकट का किराया आपको 370 रुपए लगेंगे। दिल्ली से इस दूरी को तय करने में आपको 17 से 20 घंटे लग सकते हैं।

03 / 07
Share

हावड़ा से दम दम के लिए पकड़ें बस

हावड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद अब यहां से दम दम रेलवे स्टेशन के लिए आपको बस लेनी है। हावड़ा स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको बस मिल जाएगी इसके लिए आपको ज्यादा चलने की भी जरूरत नहीं है। बस का किराया महज 15 रुपए होगा। हावड़ा से दम दम पहुंचने में 1.5 से 2 घंटे तक का वक्त लगता है।

04 / 07
Share

बनगांव रेलवे स्टेशन के लिए लें टिकट

दम दम रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वहां से आप बनगांव रेलवे स्टेशन का जनरल टिकट ले लें जिसकी कीमत आपको 20 रुपए पड़ेगी। बनगांव के लिए हर 1 घंटे पर ट्रेन आती है। बनगांव रेलवे स्टेशन बांग्लादेश के सबसे करीब रेलवे स्टेशन है वहां तक की सीधी कोई ट्रेन नहीं है।

05 / 07
Share

ऑटो से जाएं बांग्लादेश बॉर्डर

बनगांव पहुंचने के बाद आप बेनापोल बांग्लादेश बॉर्डर के लिए ऑटो ले सकते हैं। बनगांव से बांग्लादेश बॉर्डर तक ले जाने के लिए वो आपसे 50 रुपए की कीमत लेंगे। बेनापोल पहुंचने के बाद आप इमिग्रेशन ऑफिस में नाममात्र की कागजी कार्रवाई करने के बाद आराम से बांग्लादेश पहुंच सकते हैं हालांकि, इस दौरान आपको टोकन मनी के रूप में 100 रुपए देना पड़ सकता है।

06 / 07
Share

दिल्ली से हावड़ा रेलवे स्टेशन के लिए कुछ ट्रेनें

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, गर्मी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस कुछ ट्रेन हैं जो कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको हावड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचा देंगी।

07 / 07
Share

किराया में हो सकता है बदलाव

किराए फिक्स नहीं रहते इसमें समय के साथ बदलाव होते रहते हैं। ऐसे में इसकी पुष्टि के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप जांच कर सकते हैं वहीं ऑटो और बस के किराए में भी समय के साथ बदलाव आने की संभावना होती है।