दिवाली, गांव और श्राप...इस जगह भारत में 150 परिवार डर के मारे नहीं मनाता दिवाली
India Where Diwali Not Celebrated: देशभर में बड़े ही धूमधाम से दिवाली को सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन, शायद ही ये बात आप जानते हों कि भारत में ही एक ऐसा गांव हैं जहां दिवाली नहीं मनाई जाती है। दिवाली के दिन ना तो लोग इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं और ना ही पकवान वगैराह बनाते हैं।
दिवाली मनाने से परहेज
दिवाली भारत का प्रमुख त्योहार है जिसे पूरा देश बड़े धूमधाम से मनाता है। लेकिन, हमारे देश में एक ऐसा गांव भी बसा है जहां हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर किसी तरह की रौनक नहीं है।
सम्मू गांव
सम्मू गांव में दिवाली नहीं मनाई जाती है। ये गांव हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में बसा है। हमीरपुर जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब- करीब 25 किमी है। इस गांव में करीब 150 परिवार निवास करता है।
गांव पर है श्राप
गांव वालों का मानना है कि उनके गांव पर श्राप है। ऐसे में अगर उनके गांव से कोई व्यक्ति दिवाली मनाता है तो इसके परिणामस्वरूप या तो आपदा आ जाएगी या फिर किसी की अकाल मृत्यु हो जाएगी।
सालों से नहीं मनाई दिवाली
कई सौ सालों से इस गांव में दिवाली नहीं मनाई गई है हालांकि, यहां दिये जलाए जाते हैं। मान्यता है कि अगर किसी परिवार ने गलती से भी पटाखे जलाए या पकवान बनाए तो फिर गांव में आपदा आना तय है।
प्रधान हुईं भावुक
हाल ही में एक जाने माने न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान गांव की प्रधान पूजा कुमारी ने बताया कि जब भी दिवाली का त्योहार आता है तो उनका दिल भर आता है, क्योंकि सभी जगह घरों में चहल-पहल होती है, लेकिन उनके गांव में मातम पसरा रहता है।
कौन हैं पराग शाह? महाराष्ट्र के सबसे अमीर प्रत्याशी, हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक
US से MBA कर बन सकते हैं करोड़पति, रिपोर्ट के अनुसार जानें सलाना पैकेज व हर घंटे की सैलरी
दिल्ली का नया धन्नासेठ, लग्जरी कलेक्शन में जोड़ी 6 करोड़ की कार
दिवाली पर डायबिटीज के मरीज भी नहीं मोड़ेंगे मीठे से मुंह, जानें ब्लड शुगर कम करने के 5 आसान उपाय
नेपाल में मनाई जाती है सबसे प्यारी दिवाली, 5 दिन तक इस कारण होती है कुकुर की पूजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited