बीच बने कूड़े का ढेर, चारों ओर कचरा ही कचरा, निराशा भरा हो सकता है बाली घूमना

Indonesia Tourism: इंडोनेशिया में मौजूद बाली के बीचेस पर्यटकों खासकर भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। हर साल लाखों की संख्या में भारत से इन बीच का मजा लेने के लिए लोग इंडोनेशिया की यात्रा करते हैं। लेकिन, इस बार उनके हाथ निराशा लग सकती है।

01 / 06
Share

निराशा लग सकती है हाथ

बीच का मजा लेने के लिए अगर आप बाली की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो हो सकता है इसबार आपके हाथ निराशा लगे। घूमने-फिरने वालों को सुंदर बीच की जगह सिर्फ कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है।

02 / 06
Share

नॉ-बायोडिग्रेडेबल कचरा

यहां के खूबसूरत बीचेस पर अब भारी मात्रा में प्लास्टिक और कूड़ा-कचरा इक्ट्ठा हो गया है। यहां नॉ-बायोडिग्रेडेबल कचरे का ढेर लगा हुआ है।

03 / 06
Share

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें बाली के बीचेस को देखकर आपको दुख हो सकता है। यहां के बीचेस प्लास्टिक की बोतलें और कूड़े-कचरे से भरे हुए नजर आ रहे हैं।

04 / 06
Share

सफाई का काम चालू

पर्यटकों को यहां घूमने में किसी तरह की की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए अब वहां बीचेस की सफाई की जा रही है। लेकिन, घूमने-फिरने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना होगा।

05 / 06
Share

गंदगी फैलाने से बचें

अगर आप इन बीच पर छुट्टियां मनाने गए हैं तो अपने साथ एक बैग कैरी करें और सारा कचरा उसी में डालें। लगातार यहां पर्यटक आते हैं ऐसे में सफाई तभी संभव है जब पर्यटक जागरुक होंगे।

06 / 06
Share

इन चीजों के इस्तेमाल से बचें

सिंगल यूज प्लास्टिक या अन्य किसी भी प्लास्टिक उत्पाद का इस्तेमाल करने से बचें। प्लास्टिक से महासागरों में कचरे की मात्रा में बढ़ोतरी होती है।