टूटी फूटी दीवार और कच्चे मकान, घूम आओ एक झटके में करोड़पति बने रिंकू सिंह के गांव

Rinku Singh Hometown: खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह सुर्खियों में हैं। आईपीएल में 55 लाख से 13 करोड़ तक का सफर तय करने वाले रिंकू बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं। रिंकू का गांव कहां हैं और आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं ये कुछ सवाल हैं जिनका जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे।

चर्चा में हैं रिंकू सिंह
01 / 06

चर्चा में हैं रिंकू सिंह

केकेआर ने आईपीएल रिटेंशन में रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए की कीमत देकर अपने साथ रखने का फैसला किया है। रिंकू सिंह चर्चा में हैं ऐसे में हम आपको उस जगह के बारे में डिटेल में बताएंगे जहां से रिंकू आते हैं और आप खुद वहां कैसे पहुंच सकते हैं।

दानुपर गांव
02 / 06

दानुपर गांव

रिंकू सिंह डिबाई के दानपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं जो जिला बुलंदशहर में आता है। ये प्यारा और छोटा सा गांव अपनी ग्रामीण संस्कृति, कृषि और स्थानीय परंपराओं के लिए जाना जाता है।

गरीब परिवार से आते हैं रिंकू सिंह
03 / 06

गरीब परिवार से आते हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह का पैतृक गांव दानपुर में है। ये गांव खासतौर से रिंकू सिंह का पुराना घर देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि ये क्रिकेटर कितने सादे परिवेश से आता है। यहां आपको कच्चे मकान भी देखने को मिल जाएंगे।

खेती से जुड़े हुए हैं लोग
04 / 06

खेती से जुड़े हुए हैं लोग

इस गांव के लोगों की जीवनशैली के बारे में बात करें तो ये बेहद सरल और प्राकृतिक है। दानपुर गांव से जुड़े ज्यादातर लोग खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं।

मेहमाननवाजी में माहिर
05 / 06

मेहमाननवाजी में माहिर

इस गांव की खास बात ये है कि यहां के लोग मेहमाननवाजी में माहिर होते हैं। दानपुर गांव में प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे खेत और शांत वातावरण देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

शहर से जुड़ा हुआ है गांव
06 / 06

शहर से जुड़ा हुआ है गांव

डिबाई मुख्य शहर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहां से आप ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से दानुपर गांव पहुंच सकते हैं। इस गांव के निकटतम रेलवे स्टेशन डिबाई ही है। बुलंदशहर और खेरली रेलवे स्टेशन से भी आप यहां तक आ सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited