टूटी फूटी दीवार और कच्चे मकान, घूम आओ एक झटके में करोड़पति बने रिंकू सिंह के गांव

Rinku Singh Hometown: खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह सुर्खियों में हैं। आईपीएल में 55 लाख से 13 करोड़ तक का सफर तय करने वाले रिंकू बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं। रिंकू का गांव कहां हैं और आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं ये कुछ सवाल हैं जिनका जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे।

01 / 06
Share

चर्चा में हैं रिंकू सिंह

केकेआर ने आईपीएल रिटेंशन में रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए की कीमत देकर अपने साथ रखने का फैसला किया है। रिंकू सिंह चर्चा में हैं ऐसे में हम आपको उस जगह के बारे में डिटेल में बताएंगे जहां से रिंकू आते हैं और आप खुद वहां कैसे पहुंच सकते हैं।

02 / 06
Share

दानुपर गांव

रिंकू सिंह डिबाई के दानपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं जो जिला बुलंदशहर में आता है। ये प्यारा और छोटा सा गांव अपनी ग्रामीण संस्कृति, कृषि और स्थानीय परंपराओं के लिए जाना जाता है।

03 / 06
Share

गरीब परिवार से आते हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह का पैतृक गांव दानपुर में है। ये गांव खासतौर से रिंकू सिंह का पुराना घर देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि ये क्रिकेटर कितने सादे परिवेश से आता है। यहां आपको कच्चे मकान भी देखने को मिल जाएंगे।

04 / 06
Share

खेती से जुड़े हुए हैं लोग

इस गांव के लोगों की जीवनशैली के बारे में बात करें तो ये बेहद सरल और प्राकृतिक है। दानपुर गांव से जुड़े ज्यादातर लोग खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं।

05 / 06
Share

मेहमाननवाजी में माहिर

इस गांव की खास बात ये है कि यहां के लोग मेहमाननवाजी में माहिर होते हैं। दानपुर गांव में प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे खेत और शांत वातावरण देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

06 / 06
Share

शहर से जुड़ा हुआ है गांव

डिबाई मुख्य शहर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहां से आप ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से दानुपर गांव पहुंच सकते हैं। इस गांव के निकटतम रेलवे स्टेशन डिबाई ही है। बुलंदशहर और खेरली रेलवे स्टेशन से भी आप यहां तक आ सकते हैं।