हरे-भरे इलाकों की है भरमार, घूम आओ वैभव सूर्यवंशी के गांव, बिताओ शांति के 2 पल

Vaibhav Suryavanshi Bihar: महज 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के बाद से ही चर्चा में हैं। वैभव सूर्यवंशी बिहार के जिस गांव से आते हैं वहां आपको लाइफ में कम से कम एक बार जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए।

चर्चा में वैभव
01 / 06

चर्चा में वैभव

वैभव सूर्यवंशी चर्चा में हैं। आईपीएल ऑक्शन में महज 13 साल के इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए देकर अपने स्कवॉड में शामिल किया है।

बिहार के वैभव
02 / 06

बिहार के वैभव

13 साल के इस बच्चे को लेकर जोरों-शोरों से चर्चा चल रही है। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि वैभव बिहार के मोतीपुर गांव से आते हैं जो समस्तीपुर शहर में स्थित है।

मोतीपुर गांव
03 / 06

मोतीपुर गांव

मोतीपुर गांव अपने ग्रामीण जीवन के साथ ही कृषि, रीति-रिवाज और ऐतिहासिक संदर्भों के लिए जाना जाता है। यहां का ग्रामीण और शांतिपूर्ण वातावरण आपका मन मोह लेगा।

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर
04 / 06

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर

मोतीपुर गांव प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यहां हरे-भरे इलाकों की भरमार है जहां पर्यटक शहर की भागम-भाग से दूर 2 पल शांति में प्रकृति के बीच बिता सकते हैं।

खेती पर निर्भर लोग
05 / 06

खेती पर निर्भर लोग

इस गांव में ज्यादातर लोग जीवनयापन करने के लिए मूलरूप से खेती पर निर्भर हैं। धान, गेंहू, मक्का और चना की खेती यहां मुख्यत: होती है।

शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी
06 / 06

शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी

अगर आप बिहार के इस गांव में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इसके सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पटना है। इसके अतिरिक्त मुज़फ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन के द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited