हरे-भरे इलाकों की है भरमार, घूम आओ वैभव सूर्यवंशी के गांव, बिताओ शांति के 2 पल

Vaibhav Suryavanshi Bihar: महज 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के बाद से ही चर्चा में हैं। वैभव सूर्यवंशी बिहार के जिस गांव से आते हैं वहां आपको लाइफ में कम से कम एक बार जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए।

01 / 06
Share

चर्चा में वैभव

वैभव सूर्यवंशी चर्चा में हैं। आईपीएल ऑक्शन में महज 13 साल के इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए देकर अपने स्कवॉड में शामिल किया है।

02 / 06
Share

बिहार के वैभव

13 साल के इस बच्चे को लेकर जोरों-शोरों से चर्चा चल रही है। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि वैभव बिहार के मोतीपुर गांव से आते हैं जो समस्तीपुर शहर में स्थित है।

03 / 06
Share

मोतीपुर गांव

मोतीपुर गांव अपने ग्रामीण जीवन के साथ ही कृषि, रीति-रिवाज और ऐतिहासिक संदर्भों के लिए जाना जाता है। यहां का ग्रामीण और शांतिपूर्ण वातावरण आपका मन मोह लेगा।

04 / 06
Share

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर

मोतीपुर गांव प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यहां हरे-भरे इलाकों की भरमार है जहां पर्यटक शहर की भागम-भाग से दूर 2 पल शांति में प्रकृति के बीच बिता सकते हैं।

05 / 06
Share

खेती पर निर्भर लोग

इस गांव में ज्यादातर लोग जीवनयापन करने के लिए मूलरूप से खेती पर निर्भर हैं। धान, गेंहू, मक्का और चना की खेती यहां मुख्यत: होती है।

06 / 06
Share

शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी

अगर आप बिहार के इस गांव में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इसके सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पटना है। इसके अतिरिक्त मुज़फ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन के द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है।