5 दिन 4 रात मौज ही मौज, बैंकॉक में मनाओ नया साल, रहना-खाना फ्री

Bangkok Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने बेहद कम बजट में आपके लिए थाईलैंड घूमने का इंतजाम किया है। थाईलैंड के इस टूर पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक घुमाया जाएगा।

घूम आओ विदेश
01 / 06

घूम आओ विदेश

आईआरसीटीसी ने नए साल की शुरुआत से ठीक पहले NEW YEAR GET AWAY THAILAND DELIGHTS EX BENGALURU के नाम से इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है।

थाईलैंड यात्रा
02 / 06

थाईलैंड यात्रा

आईआरसीटीसी के इस इंटरनेशनल टूर पैकेज में आपको कम बजट में थाईलैंड में पटाया और बैंकॉक में घुमाया जा रहा है। 5 दिन और 4 रात का ये मजेदार टूर पकैज रहने वाला है।

इस दिन रवाना होगा काफिला
03 / 06

इस दिन रवाना होगा काफिला

29 दिसंबर 2024 को थाई एयर एशिया एयरलाइंस से 23.10 बजे बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काफिला बैंकॉक के लिए निकलेगा। आने-जाने दोनों का टिकट इस पैकेज के तहत बुक कर दिया गया है।

इतना होगा खर्चा
04 / 06

इतना होगा खर्चा

अगर आप सोलो ट्रैवल कर रहे हैं तो ₹ 79,250 वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए किराया ₹ 68,500 है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 63,700 रखा गया है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा पैकेज में ही शामिल है वहीं रहने के लिए भी आपको अलग से एक भी रुपया नहीं देना होगा।

बुकिंग से जुड़ी जानकारी
05 / 06

बुकिंग से जुड़ी जानकारी

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप बुक नाउ पर क्लिक करके बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8595931293, 8595931292, 0821 - 2426001, 8595931294 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

5
06 / 06

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited