IRCTC: क्रूज पर रात गुजारने का सपना होगा पूरा, जानिए कितना होगा खर्चा

IRCTC के जरिए अब आप क्रूज का मजा ले सकते हैं। कम पैसों में आपका सपना पूरा होने जा रहा है क्योंकि इस पैकेज के तहत आपको बेहद कम दाम में क्रूज का सफर करवाया जा रहा है। नए साल के मौके पर भी आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

कम खर्चे में क्रूज का मज
01 / 06

कम खर्चे में क्रूज का मज

क्रूज पर चिलआउट मोड में रात बिताना अगर आपका सपना है तो वो पूरा होने जा रहा है। आईआरसीटीसी आपके लिए कम खर्चे में क्रूज पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको ढेर सारी सुविधाएं भी मिल रही हैं।

वाराणसी क्रूज पैकेज
02 / 06

वाराणसी क्रूज पैकेज

वाराणसी क्रूज पैकेज को आईआरसीटीसी ने ANTARA CRUISE MYSTICAL VARANASI नाम से लॉन्च किया है। जिसके लिए 25 से 28 अप्रैल 2025 तक बुकिंग हो रही है।

क्रूज में गुजारो रात
03 / 06

क्रूज में गुजारो रात

3 रात और 4 दिन का ये क्रूज पैकेज है जिसमें वाराणसी से आपका यात्रा शुरू होगी और आप वहीं प्रकृति की गोद में क्रूज में रात गुजारेंगे। नए साल पर 03 से 06 जनवरी के बीच आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

इतना होगा खर्चा
04 / 06

इतना होगा खर्चा

अगर सिंगल यात्री ट्रैवल कर रहा है तो 65,000 + 5% जीएसटी का टिकट है। अगर दो लोग साथ में सफर करते हैं तो टिकट 50,000 + 5% जीएसटी खर्चा होगा।

खाने की नो टेंशन
05 / 06

खाने की नो टेंशन

दिन के नाश्ते से लेकर दोपहर के भोजन तक की व्यवस्था कर दी गई है। चाय, कॉफ़ी और पीने का पानी तक इस पैकेज में शामिल है।

5
06 / 06

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited