तिरुपति बालाजी दर्शन में लखनऊ वालों को नहीं होगी परेशानी, 3 दिन के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी मंदिर सुर्खियों में बना हुआ है। आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित इस मंदिर में दर्शन कैसे करें इसको लेकर श्रद्धालुओं के मन में तमाम सवाल है। ऐसे में IRCTC लेकर आया है नया टूर पैकेज जिसके तहत आप बेहद कम दाम खर्च करके इस भव्य मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे।

तिरुपति बालाजी मंदिर कहा है
01 / 06

तिरुपति बालाजी मंदिर कहा है

भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित ये मंदिर आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुपति शहर में स्थित है। दुनिया के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक इस मंदिर में हिंदु धर्म में आस्था रखने वालों की गहरी आस्था है।

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी
02 / 06

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी

अगर आप तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं लेकिन ट्रिप को लेकर सोच-विचार में हैं तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा। लखनऊ वालों के लिए तो इसे एक सुनहरे मौके के तौर पर भी देखा जा सकता है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC लेकर आया है टूर पैकेज जिसका लाभ उठाकर आप बेहद कम दाम में बिना ज्यादा पैसै खर्च किए इस धार्मिक जगह पर जा पाएंगे।और पढ़ें

2 रात और 3 दिन का है पैकेज
03 / 06

2 रात और 3 दिन का है पैकेज

इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से हो रही है। 2 रात और 3 दिन के इस पैकेज में आपको फ्लाइट से घूमने का मौका मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज के लिए टिकट आप हर दिन ही बुक कर सकते हैं। बस आपको लखनऊ एयरपोर्ट तक खुद आना होगा उसके बाद से सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी।

पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
04 / 06

पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं

इस पैकेज के तहत आपको भगवान बालाजी मंदिर में विशेष प्रवेश दर्शन और पद्मावती मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन में आपको सहायता मिले इसके लिए एपीटीडीसी का टूर गाइड भी आपके साथ ही रहेगा। तिरुपति में 2 रात के लिए आपको एसी होटल में ठहरवाया जाएगा वहीं 2 दिन नाश्ता और 2 रात का खाना भी इस पैकेज में शामिल है।और पढ़ें

पैकेज फीस के बारे में पढ़ना ना भूलें
05 / 06

पैकेज फीस के बारे में पढ़ना ना भूलें

अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12200 रुपये होगी। 2 लोगों के लिए पैकेज फीस 15500 रुपये वहीं सिंगल ट्रैवल के लिए आपको 29000 रुपये देने होंगे।

इन चीजों को ध्यान में रखें
06 / 06

इन चीजों को ध्यान में रखें

इस पैकेज के तहत दोनों दिन दोपहर के भोजन के लिए आपको खुद अपने पास से पैसे देने होंगे ये इस पैकेज में शामिल नहीं है। होटल की सुविधा का खर्चा भी आपको अपनी जेब से करना होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited