तिरुपति बालाजी दर्शन में लखनऊ वालों को नहीं होगी परेशानी, 3 दिन के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी मंदिर सुर्खियों में बना हुआ है। आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित इस मंदिर में दर्शन कैसे करें इसको लेकर श्रद्धालुओं के मन में तमाम सवाल है। ऐसे में IRCTC लेकर आया है नया टूर पैकेज जिसके तहत आप बेहद कम दाम खर्च करके इस भव्य मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे।

01 / 06
Share

तिरुपति बालाजी मंदिर कहा है

भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित ये मंदिर आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुपति शहर में स्थित है। दुनिया के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक इस मंदिर में हिंदु धर्म में आस्था रखने वालों की गहरी आस्था है।

02 / 06
Share

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी

अगर आप तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं लेकिन ट्रिप को लेकर सोच-विचार में हैं तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा। लखनऊ वालों के लिए तो इसे एक सुनहरे मौके के तौर पर भी देखा जा सकता है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC लेकर आया है टूर पैकेज जिसका लाभ उठाकर आप बेहद कम दाम में बिना ज्यादा पैसै खर्च किए इस धार्मिक जगह पर जा पाएंगे।

03 / 06
Share

2 रात और 3 दिन का है पैकेज

इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से हो रही है। 2 रात और 3 दिन के इस पैकेज में आपको फ्लाइट से घूमने का मौका मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज के लिए टिकट आप हर दिन ही बुक कर सकते हैं। बस आपको लखनऊ एयरपोर्ट तक खुद आना होगा उसके बाद से सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी।

04 / 06
Share

पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं

इस पैकेज के तहत आपको भगवान बालाजी मंदिर में विशेष प्रवेश दर्शन और पद्मावती मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन में आपको सहायता मिले इसके लिए एपीटीडीसी का टूर गाइड भी आपके साथ ही रहेगा। तिरुपति में 2 रात के लिए आपको एसी होटल में ठहरवाया जाएगा वहीं 2 दिन नाश्ता और 2 रात का खाना भी इस पैकेज में शामिल है।

05 / 06
Share

पैकेज फीस के बारे में पढ़ना ना भूलें

अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12200 रुपये होगी। 2 लोगों के लिए पैकेज फीस 15500 रुपये वहीं सिंगल ट्रैवल के लिए आपको 29000 रुपये देने होंगे।

06 / 06
Share

इन चीजों को ध्यान में रखें

इस पैकेज के तहत दोनों दिन दोपहर के भोजन के लिए आपको खुद अपने पास से पैसे देने होंगे ये इस पैकेज में शामिल नहीं है। होटल की सुविधा का खर्चा भी आपको अपनी जेब से करना होगा।