IRCTC: परिवार के साथ एकसाथ घूम आएं इन 4 जगह, सिर्फ इतना होगा खर्चा

IRCTC Package: ओडिशा के चार प्रसिद्ध स्थल- पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर और चिल्का अब आप एकसाथ और बेहद काम दाम में घूम पाएंगे। बुकिंग और रहने खाने को लेकर भी आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आईआरसीटीसी पैकेज
01 / 06

आईआरसीटीसी पैकेज

आईआरसीटीसी ने डिवाइन पुरी टूर पैकेज के नाम से बेहद आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत पर्यटक ओडिशा के चार प्रसिद्ध स्थलों- पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर और चिल्का की यात्रा कर सकेंगे।

दिल्ली वालों के लिए सौगात
02 / 06

दिल्ली वालों के लिए सौगात

22 मार्च 2025 को दिल्ली से 6E 5096 द्वारा 09:55 बजे प्रस्थान किया जाएगा। 11:55 बजे भुवनेश्वर आगमन के साथ ही आपकी पावन यात्रा की शुरुआत हो जाएगी।

खाने-पीने की नो टेंशन
03 / 06

खाने-पीने की नो टेंशन

इस पैकेज के तहत 3 स्टार होटल में आपके रुकने का इंतजाम कर दिया गया है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इसी पैकेज में शामिल होगा।

प्रमुख पर्यटन स्थलों की करवाई जाएगी यात्रा
04 / 06

प्रमुख पर्यटन स्थलों की करवाई जाएगी यात्रा

इस पैकेज के तहत आपको कुमारी अम्मन मंदिर, थ्री सीज मिंगल पॉइंट, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर प्रतिमा, महात्मा गांधी मेमोरियल मंडपम की यात्रा करवाई जाएगी।

इतना होगा खर्चा
05 / 06

इतना होगा खर्चा

सोलो ट्रैवल के लिए आपको 44,600 रुपए खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 34,200 और ट्रिपल शेयरिंग में खर्चा 31,500 का होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 25,000 रुपए तय किया गया है।

कैसे करें बुकिंग
06 / 06

कैसे करें बुकिंग

इस पैकेज का कोड NDA15 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हो। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 9717641764, 9717648888 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited