होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IRCTC: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी, जन्नत-ए-कश्मीर का करें दीदार, टिकट का रेट जान जाएंगे चौंक

IRCTC Tour Package for Kashmir Valley: कश्मीर घूमने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपके लिए ही है। बेहद कम खर्चे में आपको कश्मीर की सैर करने का मौका मिल रहा है। पैकेज से जुड़ी तमाम डिटेल जानकर आप फटाफट से पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी पैकेज आईआरसीटीसी पैकेज
01 / 06
Share

आईआरसीटीसी पैकेज

जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ से पहले, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने कश्मीर घाटी के लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज का अनावरण किया है।

जन्नत-ए-कश्मीर जन्नत-ए-कश्मीर
02 / 06
Share

जन्नत-ए-कश्मीर

जन्नत-ए-कश्मीर नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है जो पांच रात और 6 दिन का है। 19 अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी जो 24 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगा।

03 / 06
Share

प्रमुख आकर्षणों के करें दीदार

जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम को कवर करते हुए कश्मीर के प्रमुक आकर्षणों की सैर करवाई जाएगी। टूर के दौरान कुल 30 यात्रियों को शामिल किया जा सकता है।

04 / 06
Share

लखनऊ से होगी शुरुआत

टूर पैकेज के तहत लखनऊ से श्रीनगर की यात्रा का साधन इंडिगो एयरलाइन (6E-2026/2747) के जरिए होगा। 19 अप्रैल को 08:25 बजे लखनऊ से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी जाएगी उसके बाद, यात्रियों को बस के द्वारा सैर करवाई जाएगी। 24 अप्रैल को श्रीनगर से लखनऊ की वापसी यात्रा भी इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से ही होगी।

05 / 06
Share

इतना होगा खर्चा

अगर आप सोलो ट्रैवल करने के इच्छुक हैं तो इस पैकेज के लिए आपको 52550 रुपये खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 49900 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 48950 रुपये तय किया गया है।

06 / 06
Share

कैसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप के माध्यम से आप इस पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे 8287930911/ 8287930902 इन नंबरों पर संपर्क करें।