वैष्णो देवी घुमाकर लाएगी देश की सबसे तेज ट्रेन, फाइव स्टार सुविधाओं के साथ होंगे माता के दिव्य दर्शन
वैष्णो देवी जाना अपने आप में एक आध्यात्मिक अनुभव होता है, वहीं जब इस शानदार अनुभव के साथ आपको लग्जरी फील भी देखने को मिले तो आपका ट्रिप और भी मजेदार हो जाएगा। आइए जानते हैं IRCTC का वैष्णो देवी ट्रिप का टूर पैकेज।
वैष्णो देवी घूमने का प्लान
वैष्णो देवी जाने का प्लान काफी दिन से बना रहे हैं, लेकिन कोई अच्छा पैकेज न मिलने के कारण आपका प्लान पूरा नहीं हो पा रहा है, तो आज हम आपके लिए दिल्ली के वैष्णो देवी घूमने का एक सुनहरा मौका लेकर आए हैं। जी हां देश की सबसे तेज और लग्जरी ट्रेन से आपको माता के दिव्य दर्शन की व्यवस्था की गई है।
क्या है पैकेज का नाम?
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बनाए गए इस टूर पैकेज के तहत आपको इंडियन रेलवे की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कराई जाएगी। वहीं इस खास टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT रखा गया है। जिसका कोड़ NDR010 है।
कितने दिन का टूर?
दिल्ली से शुरू होने वाली ये यात्रा 1 रात और 2 दिन में पूरी हो जाएगी। इस यात्रा की शुरुआत गुरुवार से सोमवार रोजाना दिल्ली से होगी।
पैकेज में शामिल
माता वैष्णो देवी बाई वंदे भारत इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवलिंग से लेकर होटल स्टे और खाने पीने तक सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कब शुरू होगी यात्रा?
देश की सबसे तेज ट्रेन के साथ माता के दिव्य दर्शन कराने वाली ये यात्रा आगामी 17 नवंबर से शुरू की जाएगी।
कितना होगा खर्च?
आपको बता दें कि माता के दर्शन के बनाए गए इस स्पेशल टूर पैकेज के लिए आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 9145 रुपए जबकि ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 7290 तक खर्च करने होंगे।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited