ना कोई पड़ोसी ना कोई रिश्तेदार, 93 साल की महिला 1987 से क्यों हुई अकेले रहने पर मजबूर

Isolated Mountain Home: भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर हम सबने कभी ना कभी ऐसी जगह पर रहने के बारे में जरूर सोचा होगा जहां कोई भी आता जाता ना हो। 93 साल की एक महिला कई सालों से शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर एकांत का जीवन पहाड़ों पर बिता रही है।

ना कोई पड़ोसी ना कोई बस्ती
01 / 05

ना कोई पड़ोसी ना कोई बस्ती

कोई पड़ोसी नहीं कोई आस-पास की बस्ती नहीं केवल प्रकृति की गोद में समय बिताने के बारे में तकरीबन-तकरीबन हर किसी ने कभी ना कभी सोचा ही होगा।

एकांत में बिता रही है जीवन
02 / 05

एकांत में बिता रही है जीवन

अगर हम आपसे कहें कि ये सच हैं। गहरे हरे भरे जंगल में पहाड़ों के बीच रहस्यमय एकांत में एक 93 साल की महिला कई सालों से ऐसा ही एंकात का जीवन बिता रही है।

ड्रोन कैमरे से कैद हुई तस्वीरें
03 / 05

ड्रोन कैमरे से कैद हुई तस्वीरें

फोकलपॉस नाम के पॉपुलर सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर ने ड्रोन कैमरा की मदद से इस महिला को तलाशा है। ड्रोन कैमरे से इस जगह की कई आश्चर्यजनक तस्वीरें भी खींची गई हैं।

1987 से रह रही है अकेले
04 / 05

1987 से रह रही है अकेले

दावा किया जा रहा है कि ये महिला 93 साल की है और 1987 से चीन के जंगलों में छिपी हुई पहाड़ी जगह पर समाज से दूर अकेले जीवन व्यतीत कर रही है। ये महिला ऐसा प्रकृति के साथ शांति में जीने के लिए कर रही है।

गोपनियता रखी गई है कायम
05 / 05

गोपनियता रखी गई है कायम

इस महिला के एंकात में किसी तरह की कोई बाधा ना पड़े इस कारण ये कहां रह रही है इस जगह को गोपनीय ही रखा गया है। इसके बारे में बस इतनी जानकारी सामने आई है कि ये पहाड़ के इस घर को ही अपना घर मान चुकी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited