धनोल्टी में ले लो स्वर्ग का मजा, 10 घंटे स्टे के लिए देना है सिर्फ 599 रुपए

Juststay Paradise Dhanaulti: धनोल्टी में नेचर लवर के लिए एक ऐसी जगह मौजूद है जहां पर जाकर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ वक्त के लिए राहत पा सकते हैं। इस जगह पर रहने का खर्चा भी ज्यादा नहीं है।

01 / 06
Share

प्रकृति के करीब आने का मौका

मसूरी से थोड़ी ही दूरी पर एक ऐसी जगह स्थित है जहां जाकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो आप प्रकृति के एकदम निकट आ गए हों। हम बात कर रहे हैं जस्टस्टे पैराडाइज की जो इको पार्क और धनोल्टी एडवेंचर पार्क जैसे आसपास के आकर्षणों को एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट जगह है।

02 / 06
Share

प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग

धनोल्टी की शांत पहाड़ियों में स्थित जस्ट स्टे पैराडाइज प्रकृति प्रेमियों और शांति में 2 पल बिताने की चाह रखने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हिमालय के मनमोहक दृश्यों से घिरे होने के चलते ये जगह बेहद खूबसूरत मालूम पड़ती है।

03 / 06
Share

खूबसूरत नजारों का करें दीदार

ये जगह रोजमर्रा की जिंदगी की हलचल से दूर एक शांति का माहौल प्रदान करती है। आधुनिक सुविधाओं से डिजाइन किए गए इन कमरों में आप आराम के साथ ही खूबसूरत नजारों के दीदार कर सकते हैं। यहां रहने के लिए कैबिनेट भी हैं जो रुम की तुलना में आपको सस्ते पड़ेगे।

04 / 06
Share

बॉनफायर का उठाएं लुत्फ

यहां पर आउटडोर सिटिंग में पहाड़ और झरने के बीच आप शानदार नाइटलाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां रात में आप ठंड भरे माहौल में बॉनफायर का लुत्फ उठा सकते हैं। हर कमरे में आरामदायक माहौल के साथ पर्वतीय दृश्यों का आनंद लेने के लिए निजी बालकनी भी है।

05 / 06
Share

बारबेक्यू का लें मजा

स्नोफॉल के दौरान इस जगह का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है। अगर आप के स्टे के दौरान यहां पर बर्फबारी होती है तो ये दृश्य आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर सकता है। यहां रेस्टोरेंट, भोजन क्षेत्र, बारबेक्यू और बेकरी भी मौजूद है। चेक इन टाइम 12 PM और चेक आउट टाइम 10 AM है।

06 / 06
Share

धनोल्टी है लोकेशन

जस्टस्टे पैराडाइज मसूरी से कुछ दूरी पर धनोल्टी में स्थित है। सड़क मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड होने के चलते जस्टस्टे पैराडाइज के लिए यात्रा करना परेशानी मुक्त है। द मॉल रोड और लाल टिब्बा से जस्टस्टे पैराडाइज लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। यहां रूम प्राइज 1500 रुपए है वहीं कैबिनेट में रहने का खर्चा केवल 599 रुपए ही है।