ठहरने की परेशानी को करें बाय-बाय, 0 टेंशन के साथ आएं कैंची धाम, यहां छिपा है जवाब

Kainchi Dham Stay: नीम करोली बाबा द्वारा कैंची धाम आश्रम स्थापित किया था जहां आज हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आंतरिक शांति के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल शहर के पास स्थित कैंची धाम में आपको यहां रहने की सुविधा आराम से मिल जाएगी।

कैंची धाम
01 / 06

कैंची धाम

भारत के उत्तराखंड में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल कैंची धाम श्रद्धालुओं के बीच काफी फेमस है। आंतरिक शांति के लिए अगर आप आध्यात्मिक केंद्र बन चुके इस पावन जगह पर यात्रा के लिए जा रहे हैं तो इन जगहों पर रुक सकते हैं।

टूरिस्ट रेस्ट हाउस
02 / 06

टूरिस्ट रेस्ट हाउस

कुमाऊं मंडल विकास निगम का टूरिस्ट रेस्ट हाउस भवाली भीमताल रोड के पास स्थित है जहां आप ठहर सकते हैं। यहां से कैंची धाम की दूरी सिर्फ 9 किलोमीटर है।

ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग
03 / 06

ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करने के इच्छुक हैं तो फिर आप कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट (www.kmvn.in/Booking ) में जाकर ऐसा कर सकते हैं । कमरों का शुरुआती किराया 2400 रुपए से यहां शुरू होता है।

काकड़ीघाट आश्रम
04 / 06

काकड़ीघाट आश्रम

बाबा के चार धामों में से एक काकड़ीघाट आश्रम में भी ठहरने की व्यवस्था है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में ये आश्रम स्थित है। 1250 रुपए से यहां प्रतिदिन के हिसाब से कमरे की कीमत है।

निर्मला होम स्टे
05 / 06

निर्मला होम स्टे

बेहद कम दाम में यहां आपको साफ सुथरे कमरों के साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिल जाएगा। यहां कमरों में ठहरने के लिए आपको प्रतिदिन के हिसाब से 1000 से लेकर 5000 रुपए तक खर्चा करना पड़ सकता है।

कैंची धाम के पास रहने के लिए स्थान
06 / 06

कैंची धाम के पास रहने के लिए स्थान

कैंची धाम में रहने के लिए आपको लग्जरी और कंफर्टेबल जगहें आराम से मिल जाएंगी। नीम करोली धाम से 7 किलोमीटर की दूरी पर Casa De Bello स्थित है जहां आपको किफायती दाम में रूम मिल जाएंगे। रूम सर्विस से लेकर खाने- पीने की सुविधाएं सब आपको यहां मिलेंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited