नवाब पति तो बेटों के साथ ऐसी लग्जरी छुट्टियां मना रहीं करीना कपूर, बर्फीली सड़कों पर लिया न्यू ईयर का मजा, गजब है बेबो की Vacation Photos

करीना कपूर की लेटेस्ट वेकेशन फोटोज देख आपका भी ट्रिप पर जाने का मन कर ही जाएगा। पति और बच्चों के साथ लग्जरी इंटरनेशनल ट्रिप पर गईं करीना जैसे ही आप भी परिवार संग बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां देखें करीना कपूर कहां छुट्टियां मनाती हैं, स्नोफॉल।

खान खानदान का न्यू ईयर वेकेशन
01 / 05

खान खानदान का न्यू ईयर वेकेशन

हर साल न्यू ईयर पूरा पटौदी परिवार बहुत ही ज्यादा लग्जरी वेकेशन पर जाता है। इस साल भी क्रिसमस न्यू ईय़र मनाने करीना-सैफ और दोनों बच्चे बहुत ही शानदार बर्फ वाली जगह गए थे। जिनकी वेकेशन वाली फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।

हर साल का ट्रेडिशन
02 / 05

हर साल का ट्रेडिशन

करीना पति और बच्चों के साथ हर साल न्यू ईयर पर विदेश ही जाती हैं। लंदन से लेकर स्विट्जरलैंड उनकी सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन्स हैं। जहां आपको जिंदगी में एक बार तो जाना ही चाहिए।

यहां मनाई वेकेशन
03 / 05

यहां मनाई वेकेशन

इस साल भी करीना ने स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में अपना नया साल मनाया। प्यारी कोजी कोजी फोटोज देख आप ट्रिप का अंदाजा लगा ही सकते हैं।

सर्दी का मजा
04 / 05

सर्दी का मजा

सर्दी का मजा लेना है तो आप भी करीना जैसे विदेश में लंबे लंबे पेड़ों के बीच जाकर सुकून के पल गुजार सकते हैं।

देखें बर्फ
05 / 05

देखें बर्फ

बर्फ वाली ये फोटो देख आपका भी स्नोफॉल देखने का मन किया ही होगा। ऐसे में विदेश नहीं तो भारत के कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड जाना भी बढ़िया हो सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited