नवाबी ठाठ के साथ बेटों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवातीं हैं करीना कपूर.. लाखों के किराए वाली होटलों में होता है लग्जरी स्टे
बॉलीवुड में ट्रेवल के गजब शौकीन परिवार की बात करें तो करीना और सैफ के परिवार का नाम सबसे आगे आता है। नवाबों की बेगम बेबो बच्चों के साथ एकदम सुपर लग्जरी जगहों पर ट्रेवल करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। देखें परिवार के साथ बेहतरीन ट्रिप पर जाने वाली जगहें कौन सी हैं।
खान परिवार की ट्रेवल डायरी
सैफ और करीना अपने दोनों बेटों के साथ अक्सर ही देश दुनिया की बहुत बढ़िया बढ़िया डेस्टिनेशन्स पर घूमने जाया करते हैं। साल में एक दो बार चारों लंबी ट्रिप पर जाते हैं। तो परिवार और बच्चों के साथ घूमने जाना है, तो आप भी इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
केन्या या तन्ज़ानिया
करीना और सैफ बच्चों के साथ बहुत ही शानदार ट्रिप्स पर जाते हैं। प्रकृति को करीब से देखने के लिए अभी कुछ समय पहले चारों केन्या तो तन्ज़ानिया, सेरेन्गेटी जैसी जगहों पर घूम कर आए थे।
जंगलों की सैर
करीना अपने बच्चों को जंगल, झरने तो नदी और पहाड़ों तक की सैर करवाती रहती हैं। अफ्रिका तो लंदन जैसे देश उनके बहुत फेवरेट हैं।
सबसे फेवरेट जगह
सैफ करीना की सबसे ज्यादा फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन स्विज़रलैड है। कपल परिवार के साथ ही करीब तीन-चार बार स्विज़रलैंड विजिट कर चुका है। तो यहां का जीस्ताद तो उन्हें बेहद फैसिनेट करता है।
लग्जरी होती है सारी ट्रिप्स
करीना सैफ अपनी सारी ही ट्रिप्स पर जमकर खर्चा करते हैं। प्राइवेट प्लेन बुक करने से लेकर लाखों के किराए वाली होटलों में स्टे करने तक में कहीं कोई कमी नहीं रहती है।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited