नवाबी ठाठ के साथ बेटों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवातीं हैं करीना कपूर.. लाखों के किराए वाली होटलों में होता है लग्जरी स्टे

बॉलीवुड में ट्रेवल के गजब शौकीन परिवार की बात करें तो करीना और सैफ के परिवार का नाम सबसे आगे आता है। नवाबों की बेगम बेबो बच्चों के साथ एकदम सुपर लग्जरी जगहों पर ट्रेवल करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। देखें परिवार के साथ बेहतरीन ट्रिप पर जाने वाली जगहें कौन सी हैं।

01 / 05
Share

खान परिवार की ट्रेवल डायरी

सैफ और करीना अपने दोनों बेटों के साथ अक्सर ही देश दुनिया की बहुत बढ़िया बढ़िया डेस्टिनेशन्स पर घूमने जाया करते हैं। साल में एक दो बार चारों लंबी ट्रिप पर जाते हैं। तो परिवार और बच्चों के साथ घूमने जाना है, तो आप भी इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

02 / 05
Share

केन्या या तन्ज़ानिया

करीना और सैफ बच्चों के साथ बहुत ही शानदार ट्रिप्स पर जाते हैं। प्रकृति को करीब से देखने के लिए अभी कुछ समय पहले चारों केन्या तो तन्ज़ानिया, सेरेन्गेटी जैसी जगहों पर घूम कर आए थे।

03 / 05
Share

जंगलों की सैर

करीना अपने बच्चों को जंगल, झरने तो नदी और पहाड़ों तक की सैर करवाती रहती हैं। अफ्रिका तो लंदन जैसे देश उनके बहुत फेवरेट हैं।

04 / 05
Share

सबसे फेवरेट जगह

सैफ करीना की सबसे ज्यादा फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन स्विज़रलैड है। कपल परिवार के साथ ही करीब तीन-चार बार स्विज़रलैंड विजिट कर चुका है। तो यहां का जीस्ताद तो उन्हें बेहद फैसिनेट करता है।

05 / 05
Share

लग्जरी होती है सारी ट्रिप्स

करीना सैफ अपनी सारी ही ट्रिप्स पर जमकर खर्चा करते हैं। प्राइवेट प्लेन बुक करने से लेकर लाखों के किराए वाली होटलों में स्टे करने तक में कहीं कोई कमी नहीं रहती है।