पैसा बहाकर आखिर क्यों कसोल जाते हैं भारतीय, वजह जानकर चाहकर भी नहीं रोक पाओगे खुदको

Kasauli Trip Cost: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के बीच एक ऐसा गांव छिपा है जहांपर जाने वाले लोगों की तादाद रोजाना बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं कसोल की जहां लोग जाना काफी पसंद करते हैं। हम जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों लोग कसोल जाना इतना पसंद करते हैं।

01 / 06
Share

कसोल

हिमाचल प्रदेश में छोटा सा खूबसूरत गांव कसोल बसा है जो युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। दूर-दूर से लोग कसोल घूमने के लिए आ रहे हैं जिसके पीछे की वजह के बारे में हम आपको डिटेल में बताएंगे।और पढ़ें

02 / 06
Share

पार्टी के लिए बेस्ट

दोस्तों के साथ शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए भी लोग कसोल का रुख करते हैं। फायर कैंप्स, ओपन माइक नाइट्स के साथ ही यहां कई शानदार कैफे और बार हैं जो आपको गोवा-बेंकॉक की याद दिला देंगे।और पढ़ें

03 / 06
Share

कम खर्चीला

300 से 800 रुपये प्रति दिन भोजन का खर्च वहीं होमस्टे और हॉस्टल का किराया भी 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन यहां होता है। कम खर्चीला होने की वजह से भी लोग इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।और पढ़ें

04 / 06
Share

युवा यात्रियों का आकर्षण

कसोल की यात्रा करना खासकर युवा लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। यहां कई विदेशी स्टाइल में बने सस्ते कैफे और होमस्टे हैं जहां पार आप लोगों से मिलने के साथ ही जमकर एन्जॉय कर सकते हो।और पढ़ें

05 / 06
Share

सुकूनदायक वातावरण

दिल्ली NCR के बेहद पास सुकूनदायक और शांत वातावरण के लिए लोग कसोल जाना पसंद करते हैं। तनाव से दूर रहने के साथ ही आराम और ध्यान के लिए ये जगह बेस्ट है।और पढ़ें

06 / 06
Share

एडवेंचर

लाइफ में चुनौतियां पसंद करने वाले लोग भी कसोल का रुख करते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग और कैंपिंग करने के लिए कई ट्रेल्स मौजूद हैं। हरे-भरे जंगलों और नदियों के बीच एन्जॉयमेंट करना अद्भुत है।और पढ़ें