पैसा बहाकर आखिर क्यों कसोल जाते हैं भारतीय, वजह जानकर चाहकर भी नहीं रोक पाओगे खुदको
Kasauli Trip Cost: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के बीच एक ऐसा गांव छिपा है जहांपर जाने वाले लोगों की तादाद रोजाना बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं कसोल की जहां लोग जाना काफी पसंद करते हैं। हम जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों लोग कसोल जाना इतना पसंद करते हैं।
कसोल
हिमाचल प्रदेश में छोटा सा खूबसूरत गांव कसोल बसा है जो युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। दूर-दूर से लोग कसोल घूमने के लिए आ रहे हैं जिसके पीछे की वजह के बारे में हम आपको डिटेल में बताएंगे।
पार्टी के लिए बेस्ट
दोस्तों के साथ शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए भी लोग कसोल का रुख करते हैं। फायर कैंप्स, ओपन माइक नाइट्स के साथ ही यहां कई शानदार कैफे और बार हैं जो आपको गोवा-बेंकॉक की याद दिला देंगे।
कम खर्चीला
300 से 800 रुपये प्रति दिन भोजन का खर्च वहीं होमस्टे और हॉस्टल का किराया भी 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन यहां होता है। कम खर्चीला होने की वजह से भी लोग इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।
युवा यात्रियों का आकर्षण
कसोल की यात्रा करना खासकर युवा लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। यहां कई विदेशी स्टाइल में बने सस्ते कैफे और होमस्टे हैं जहां पार आप लोगों से मिलने के साथ ही जमकर एन्जॉय कर सकते हो।
सुकूनदायक वातावरण
दिल्ली NCR के बेहद पास सुकूनदायक और शांत वातावरण के लिए लोग कसोल जाना पसंद करते हैं। तनाव से दूर रहने के साथ ही आराम और ध्यान के लिए ये जगह बेस्ट है।
एडवेंचर
लाइफ में चुनौतियां पसंद करने वाले लोग भी कसोल का रुख करते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग और कैंपिंग करने के लिए कई ट्रेल्स मौजूद हैं। हरे-भरे जंगलों और नदियों के बीच एन्जॉयमेंट करना अद्भुत है।
IPL 2025 ऑक्शन में ज्यादा कीमत रखना इन 5 खिलाड़ियों को पड़ सकता है भारी
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
ब्याह होते ही कैमरा छोड़ चूल्हा-चौका संभालने लगी ये हसीनाएं, पति और बच्चों की सेवा में निकाल दी जवानी
Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी मिलते ही इन स्टार्स के तन-बदन में लगी आग!! किंग खान की चिंता में नहीं आएगी रातभर नींद
इन्होंने खरीदी थी बॉलीवुड की पहली रोल्स रॉयस, नर्गिस-नूतन सब फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited