स्वर्ग है कश्मीर, तृप्ति डिमरी और सलमान खान को भी है पसंद, देखकर थम जाएंगी नजरें

Kashmir Tourit Places: सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से लेकर Tripti Dimri की फिल्म लैला मजनू के कुछ हिस्सों की शूटिंग कश्मीर के खूबसूरत जगहों पर हुई है। इन जगहों को जानने के बाद आप फटाफट से वहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

स्वर्ग है कश्मीर
01 / 06

स्वर्ग है कश्मीर

पृथ्वी पर स्वर्ग अगर कहीं हैं तो वो कश्मीर में ही है ये बात आपने जरूर सुनी होगी। कश्मीर बेहद खूबसूरत घाटी है जो बॉलीवुड डायरेक्टर्स को भी खासा लुभाती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे उन कुछ जगहों के बारे में जहां आपकी पसंदीदा फिल्मों की शूटिंग हुई है।

लैला-मजनू
02 / 06

लैला-मजनू

साल 2018 में इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म लैला-मजनू के कुछ दृश्यों को निशात बाग श्रीनगर में शूट किया गया था। इस फिल्म में अविनाश तिवारी ने क़ैस और तृप्ति डिमरी ने लैला का किरदार निभाया था।

बजरंगी भाईजान
03 / 06

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ हिस्सों को ऐशमुकाम दरगाह पहलगाम में शूट किया गया था। ये जगह बेहद ही खूबसूरत है।

हाईवे
04 / 06

हाईवे

इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म हाईवे के कुछ हिस्सों को अरुण वैली कश्मीर में शूट किया गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

ये जवानी है दीवानी
05 / 06

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूट लोकेशन बेहद शानदार थी। इस फिल्म के कुछ हिस्सों कोंगडोरी गुलमर्ग में शूट किया गया था।

कश्मीर के प्रमुख आकर्षण
06 / 06

कश्मीर के प्रमुख आकर्षण

डल झील, मुग़ल गार्डन, गुलमर्ग, पाहलगाम, बेटाब घाटी कश्मीर के प्रमुख आकर्षण हैं जहां आप सर्दियों की छुट्टियों में परिवार के साथ या फिर अकेले घूमने के लिए जा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited