स्वर्ग है कश्मीर, तृप्ति डिमरी और सलमान खान को भी है पसंद, देखकर थम जाएंगी नजरें

Kashmir Tourit Places: सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से लेकर Tripti Dimri की फिल्म लैला मजनू के कुछ हिस्सों की शूटिंग कश्मीर के खूबसूरत जगहों पर हुई है। इन जगहों को जानने के बाद आप फटाफट से वहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

01 / 06
Share

स्वर्ग है कश्मीर

पृथ्वी पर स्वर्ग अगर कहीं हैं तो वो कश्मीर में ही है ये बात आपने जरूर सुनी होगी। कश्मीर बेहद खूबसूरत घाटी है जो बॉलीवुड डायरेक्टर्स को भी खासा लुभाती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे उन कुछ जगहों के बारे में जहां आपकी पसंदीदा फिल्मों की शूटिंग हुई है।

02 / 06
Share

लैला-मजनू

साल 2018 में इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म लैला-मजनू के कुछ दृश्यों को निशात बाग श्रीनगर में शूट किया गया था। इस फिल्म में अविनाश तिवारी ने क़ैस और तृप्ति डिमरी ने लैला का किरदार निभाया था।

03 / 06
Share

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ हिस्सों को ऐशमुकाम दरगाह पहलगाम में शूट किया गया था। ये जगह बेहद ही खूबसूरत है।

04 / 06
Share

हाईवे

इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म हाईवे के कुछ हिस्सों को अरुण वैली कश्मीर में शूट किया गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

05 / 06
Share

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूट लोकेशन बेहद शानदार थी। इस फिल्म के कुछ हिस्सों कोंगडोरी गुलमर्ग में शूट किया गया था।

06 / 06
Share

कश्मीर के प्रमुख आकर्षण

डल झील, मुग़ल गार्डन, गुलमर्ग, पाहलगाम, बेटाब घाटी कश्मीर के प्रमुख आकर्षण हैं जहां आप सर्दियों की छुट्टियों में परिवार के साथ या फिर अकेले घूमने के लिए जा सकते हैं।