कहीं तबाह ना हो जाएं ये 5 खूबसूरत जगहें, भीड़ बन रही है बर्बादी का कारण

Overtourism Destinations: घूमने-फिरने का क्रेज आज के टाइम में काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते ओवर टूरिज्म के रूप में एक नई समस्या सामने आई है। पर्यटकों की भीड़ से पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ में सांस्कृतिक हानि भी होती है। हम आज आपको उन डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जो ओवरटूरिज़्म से जूझ रहे हैं।

01 / 06
Share

ओवर टूरिज्म

ओवरटूरिज़्म नई समस्या बनकर सामने आई है। पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण लंबा ट्रैफिक जाम तो लगता ही है साथ में प्रदूषण और स्थानीय संसाधनों को भी इससे नुकसान पहुंचता है।

02 / 06
Share

मनाली

हिमाचल प्रदेश का हिल स्टेशन मनाली पर्यटकों की भारी भीड़ से जूझ रहा है। दिल्ली एनसीआर से पास होने की वजह से लोग वीकेंड एन्जॉय करने मनाली का रुख करते हैं जिससे यहां का प्राकृतिक सौंदर्य प्रभावित हो रहा है।

03 / 06
Share

केदारनाथ

उत्तराखंड में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल केदारनाथ भी ओवरटूरिज्म से जूझ रहा है। तीर्थयात्रियों की यहां लंबी-लंबी लाइन लगती है जिससे यहां के पारिस्थितिकी तंत्र पर दबाव बढ़ रहा है।

04 / 06
Share

वाराणसी

धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वाराणसी जिसे काशी नाम से भी जाना जाता है पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ से जूझ रहा है। मौजूदा समय में यहां घाटों पर भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। ओवरटूरिज्म की वजह से गंगा नदी में प्रदूषण भी बढ़ रहा है।

05 / 06
Share

लद्दाख

एडवेंचर और ट्रैकिंग टूरिज़्म का बढ़ता प्रभाव लद्दाख को ओवरटूरिज्म की ओर ले गया है। यहां की नाजुक पारिस्थितिकी ओवरटूरिज्म की वजह से काफी प्रभावित हुई है।

06 / 06
Share

ऋषिकेश

उत्तराखंड का हिल स्टेशन ऋषिकेश भारी भीड़ और तीव्र शहरीकरण का सामना कर रहा है। ऋषिकेश को लेकर ट्रैफिक जाम और जल प्रदूषण जैसी समस्या अक्सर सुनने को मिल रही हैं।