ना बिजली ना मोबाइल, 21वीं सदी में सचमुच है राम राज्य, घूम आओ इस अनोखे गांव

Andhra Pradesh Kurma Village Srikakulam: बिजली की जरूरत आज के टाइम की सामान्य जरूरत है। 21वीं सदी में बिजली के बिना घर की कल्पना करना ही असंभव है। आज हम आपको जिस गांव के बारे में बताने जा रहे हैं वहां ना तो बिजली है ना ही कोई मोबाइल फोन साथ ही वहां आज भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनता है।

अनोखा गांव
01 / 06

अनोखा गांव

बिजली के बिना आज के टाइम में काम चल पाना तकरीबन नामुमकिन ही है। लेकिन, क्या आपको पता है कि हमारे देश में ही एक ऐसा गांव है जहां आजतक बिजली, गैस, लाइट, पंखे का उपयोग ही नहीं होता है।

कुर्मा गांव
02 / 06

कुर्मा गांव

हम बात कर रहे हैं कुर्मा गांव की जो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम शहर से महज 60 किलोमीटर दूर स्थित है। जीवन यापन करने के लिए आज भी यहां के लोग प्राचीन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

मॉडर्न सुविधा से कोसों दूर
03 / 06

मॉडर्न सुविधा से कोसों दूर

ये गांव मॉडर्न सुविधा से कोसों दूर हैं और यहां सारे घर चूने और मिट्टी से बने हुए हैं। बिजली तो छोड़िए यहां आज के टाइम में भी रसोई में लकड़ी के चूल्हे हैं, जिन पर खाना पकाया जाता है।

3
04 / 06

3

4
05 / 06

4

5
06 / 06

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited