भारत का नया हिल स्टेशन, खूबसूरती में शिमला मनाली को करता है फेल, नहीं होगे बोर

Offbeat Hill Stations Of India: शिमला-मनाली जाकर अगर आप बोर हो गए हैं और वहां की भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। नया साल सेलिब्रेट करने के लिए ये नया हिल स्टेशन आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।

शानदार ऑप्शन
01 / 06

शानदार ऑप्शन

नया साल सेलिब्रेट करने के लिए शिमला-मनाली के अलावा अगर आप किसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं। यहां जाकर आप खूबसूरत यादें बना सकते हैं।

चौकोरी उत्तराखंड
02 / 06

चौकोरी, उत्तराखंड

कुमाऊं क्षेत्र में स्थित चौकोरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां आप परिवार या फिर दोस्तों के साथ जाकर दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और ठंडी हवा का आनंद आप यहां आकर ले सकते हैं।

चुनिंदा स्थान
03 / 06

चुनिंदा स्थान

चौकोरी, उत्तराखंड अपने आप में अलग और अनूठा हिल स्टेशन है। नेचर लवर के लिए तो ये जगह स्वर्ग है ही इसके साथ ही यहां आप खूबसूरत चाय के बागान देख सकते हैं।

प्रमुख आकर्षण
04 / 06

प्रमुख आकर्षण

गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर के दर्शन करने के लिए आप जा सकते हैं। नंदा देवी और पंचाचूली चोटियों के मनोरम दृश्य यहां से आप देख सकते हैं। खूबसूरत झरनों को देखना आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगा।

हाइकिंग और ट्रैकिंग
05 / 06

हाइकिंग और ट्रैकिंग

ट्रैकिंग और हाइकिंग लवर्स के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है। पंचाचुली पीक्स के ट्रैक पर जाने के साथ ही लोहाघाट और काली नदी के पास ट्रैकिंग की जा सकती है।

कैसे पहुंचें
06 / 06

कैसे पहुंचें

चौकोरी हिल स्टेशन सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। नैनीताल से तकरीबन 120 किलोमीटर की दूरी पर ये हिल स्टेशन स्थित है। नैनीताल आकर भी यहां आया जा सकता है। काठगोदाम इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। पंतनगर हवाई अड्डा इसके निकटतम एयरपोर्ट है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited