30 रुपए में एंट्री 100 में खाना, गोरखपुर का पानी में तैरता हुआ रेस्टोरेंट, पूरी रात कर सकते हो एन्जॉय

Floating restaurant Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा अनोखा तैरता हुआ रेस्टोरेंट है जहां जाकर आपको विदेशों वाली वाइब आ जाएगी। यहां फीस काफी कम है वहीं खाने से लेकर नाइटलाइफ तक सब आप यहां खुलकर एन्जॉय कर सकते हो। अकेले या परिवार के साथ आप इस जगह एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हो।

01 / 06
Share

लहरों के बीच मजा

अक्सर आपने ऐसा सुना होगा या फिर काल्पनिक फिल्मों में ही देखा होगा कि लोग लहरों के बीचों-बीच बैठकर लजीज खाने का लुत्फ उठाने के साथ ही मनोरंजन कर रहे हैं।

02 / 06
Share

तैरता रेस्टोरेंट

ये सपना नहीं सच है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल में आपको तैरता हुआ रेस्टोरेंट मिल जाएगा जहां आप डीजे नाइट के साथ ही शानदार नाइट पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं।

03 / 06
Share

रेस्टोरेंट की खासियत

10 करोड़ की लागत से बना ये रेस्टोरेंट पानी के बीचों बीच ही बना हुआ है जहां खाने-पीने से लेकर आपके एंटरटेनमेंट का सारा जुगाड़ किया गया है। यहां ट्राइडेंट क्लब भी है।

04 / 06
Share

मनोरंजन का पूरा ध्यान

तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां झील के किनारे बैठकर डिस्को और पार्टी का मजा ले सकते हो। रेट लिस्ट की शुरुआत यहां मात्र 100 रुपए से की गई है।

05 / 06
Share

एंट्री फीस

अगर आप रेस्टोरेंट में एंट्री करना चाहते हो तो इसके लिए आपको केवल 30 रुपए चुकाने होंगे। केवल 30 रुपए देकर आप पानी पर बने इसे अनोखे रेस्टोरेंट का मजा उठा सकते हो।

06 / 06
Share

पैकेज की लागत

अगर आप ट्राइडेंट क्लब में जाकर एक्सप्लोर करना चाहते हो तो कपल के साथ 2000 रुपए खर्चा आएगा वहीं अकेले जाने पर 1500 रुपए देने होंगे। इसमें आपको पर्याप्त खाना और ड्रिंक्स मिल जाएगी।