30 रुपए में एंट्री 100 में खाना, गोरखपुर का पानी में तैरता हुआ रेस्टोरेंट, पूरी रात कर सकते हो मजे
Floating restaurant Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा अनोखा तैरता हुआ रेस्टोरेंट है जहां जाकर आपको विदेशों वाली वाइब आ जाएगी। यहां फीस काफी कम है वहीं खाने से लेकर नाइटलाइफ तक सब आप यहां खुलकर एन्जॉय कर सकते हो।
लहरों के बीच मजा
अक्सर आपने ऐसा सुना होगा या फिर काल्पनिक फिल्मों में ही देखा होगा कि लोग लहरों के बीचों-बीच बैठकर लजीज खाने का लुत्फ उठाने के साथ ही मनोरंजन कर रहे हैं।
तैरता रेस्टोरेंट
ये सपना नहीं सच है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल में आपको तैरता हुआ रेस्टोरेंट मिल जाएगा जहां आप डीजे नाइट के साथ ही शानदार नाइट पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं।
रेस्टोरेंट की खासियत
10 करोड़ की लागत से बना ये रेस्टोरेंट पानी के बीचों बीच ही बना हुआ है जहां खाने-पीने से लेकर आपके एंटरटेनमेंट का सारा जुगाड़ किया गया है। यहां ट्राइडेंट क्लब भी है।
मनोरंजन का पूरा ध्यान
तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां झील के किनारे बैठकर डिस्को और पार्टी का मजा ले सकते हो। रेट लिस्ट की शुरुआत यहां मात्र 100 रुपए से की गई है।
एंट्री फीस
अगर आप रेस्टोरेंट में एंट्री करना चाहते हो तो इसके लिए आपको केवल 30 रुपए चुकाने होंगे। केवल 30 रुपए देकर आप पानी पर बने इसे अनोखे रेस्टोरेंट का मजा उठा सकते हो।
पैकेज की लागत
अगर आप ट्राइडेंट क्लब में जाकर एक्सप्लोर करना चाहते हो तो कपल के साथ 2000 रुपए खर्चा आएगा वहीं अकेले जाने पर 1500 रुपए देने होंगे। इसमें आपको पर्याप्त खाना और ड्रिंक्स मिल जाएगी।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited