दिल्ली में छिपा है शेर की गुफा जैसा अनोखा होटल, गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हो घूमने, जानें खर्चा

Cave Hotel: 21वीं सदी में अगर आपको पुराने जमाने की गुफाओं में रहने का मन है तो फिर आज के टाइम में भी ऐसा संभव है। दिल्ली में एक अनोखा होटल है जहां जाकर आपको पुराने जमाने की याद आ जाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे होटल को बनाने में केवल कबाड़ चीजों का ही इस्तेमाल किया गया है।

अनोखा होटल
01 / 07

अनोखा होटल

गुफा वाले मंदिर के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन, दिल्ली में एक ऐसा अनोखा होटल है जिसे पुराने जमाने की गुफाओं जैसे यानी केव की तरह बनाया गया है।

केव होटल
02 / 07

केव होटल

इस यूनीक होटल का नाम केव होटल है जहां अंदर कमरे भी गुफा जैसे बने हुए हैं। यहां रहना अपने आप में आपको अलग और अनूठा अनुभव प्रदान कर सकता है।

कबाड़ से बना होटल
03 / 07

कबाड़ से बना होटल

गौर करने वाली बात ये है कि इस होटल का निर्माण कबाड़ के सामान का इस्तेमाल कर किया गया है। साल 2018 से ये होटल अपनी सेवाएं दे रहा है जिसको बनाने में करीबन 40 लाख रुपये का खर्चा आया था।

सुविधाओं से लैस
04 / 07

सुविधाओं से लैस

इस होटल में 7 अनोखी गुफाएं हैं। यहां आपको मुफ्त वाईफाई, रेस्टोरेंट, मूवी थिएटर, ओपन डाइनिंग, लॉन्ड्री, रूम सर्विस, एसी, पार्किंग और तमाम 5 स्टार होटल वाली सुविधाएं मिल जाएंगी।

4
05 / 07

4

5
06 / 07

5

6
07 / 07

6

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited