21वीं सदी में आ जाएगी पुराने जमाने की याद, दिल्ली में छिपा है कबाड़ की चीजों से बना ये अनोखा होटल
Cave Hotel: 21वीं सदी में अगर आपको पुराने जमाने की गुफाओं में रहने का मन है तो फिर आज के टाइम में भी ऐसा संभव है। दिल्ली में एक अनोखा होटल है जहां जाकर आपको पुराने जमाने की याद आ जाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे होटल को बनाने में केवल कबाड़ चीजों का ही इस्तेमाल किया गया है।
पुराने जमाने की आ जाएगी याद
गुफा वाले मंदिर के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन, दिल्ली में एक ऐसा अनोखा होटल है जिसे पुराने जमाने की गुफाओं जैसे यानी केव की तरह बनाया गया है।और पढ़ें
केव होटल
इस यूनीक होटल का नाम केव होटल है जहां अंदर कमरे भी गुफा जैसे बने हुए हैं। यहां रहना अपने आप में आपको अलग और अनूठा अनुभव प्रदान कर सकता है।और पढ़ें
कबाड़ से बना होटल
गौर करने वाली बात ये है कि इस होटल का निर्माण कबाड़ के सामान का इस्तेमाल कर किया गया है। साल 2018 से ये होटल अपनी सेवाएं दे रहा है जिसको बनाने में करीबन 40 लाख रुपये का खर्चा आया था।और पढ़ें
सुविधाओं से लैस
इस होटल में 7 अनोखी गुफाएं हैं। यहां आपको मुफ्त वाईफाई, रेस्टोरेंट, मूवी थिएटर, ओपन डाइनिंग, लॉन्ड्री, रूम सर्विस, एसी, पार्किंग और तमाम 5 स्टार होटल वाली सुविधाएं मिल जाएंगी।और पढ़ें
प्रेमी जोड़ों के लिए बेस्ट
इस केव होटल में आपको कपल्स नेस्ट नाम से बना एक कॉटेज भी मिल जाएगा जो प्रेमी जोड़े के लिए जन्नत से कम नहीं है। बाथरुम और किचन इससे जुड़ा हुआ है।और पढ़ें
दिल खोलकर करें एन्जॉय
इस होटल में बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन जाकर ऐसा कर सकते हैं। हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे ये खुला रहता है ऐसे में आप वीकेंड या वीकडेज पर यहां घूमने जा सकते हैं।और पढ़ें
लोकेशन
शांतिकुंज, वसंत कुंज, चर्च रोड पर ये अनोखा होटल स्थित है जहां एक दिन बिताने के लिए कम से कम आपको 3 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।और पढ़ें
लखनऊ में बिरयानी का स्वर्ग, कीमत सिर्फ 30 रुपए, हर रोज बिक जाता है 2 हंडा
किसान की जिंदगी बदल देंगी ये फसलें, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा
बाथरूम में रख लें ये खास चीजें, वास्तु दोष से तुरंत मिलेगा छुटकारा
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited