सचमुच भूतिया है Stree 2 में दिखा कटी घाटी गेट, एक बार जरूर करें सैर

Shraddha Kapoor की ब्लॉकबस्टर फिल्म Stree 2 में kati ghati gate दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी जगह पर हुई है। कटी घाटी गेट से जुड़ी तमाम कहानियां हैं जिसे सुनने के बाद आप भी कम से कम एक बार जरूर इस जगह की यात्रा करना चाहेंगे।

01 / 06
Share

स्त्री 2 फिल्म की लोकेशन ने जीता फैंस का दिल

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। इस फिल्म की लुभावनी लोकेशन जनता के दिल में घर कर गई है लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित चंदेरी में हुई है।

02 / 06
Share

चंदेरी का कटी घाटी गेट हो रहा है पॉपुलर

फिल्म में एक सीन है जहां राजकुमार राव श्रद्धा कपूर को बस में बिठाने के लिए जाता है। इस सीन में जो लोकेशन दिखाई गई है वो चंदेरी का कटी घाटी गेट जिसके बारे में वहां के लोगों का अब भी मानना है कि ये गेट भुतिया है।

03 / 06
Share

कटी घाटी गेट में नहीं है कोई दरवाजा

इस गेट को जिस राजमिस्त्री ने बनाया था उसने वहां के शासक से परेशान होकर इसी दरवाजे पर अपनी जान दे दी थी। कटी घाटी गेट में आज भी कोई दरवाजा नहीं है और वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि राजमिस्त्री की आत्मा आज भी यहां भटक रही है।

04 / 06
Share

कटी घाटी गेट हो रहा है पॉपुलर

इस भूतिया किस्से के होने के बावजूद ये जगह पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। स्त्री 2 में फिल्माए गए इस सीन की वजह से भी लोग इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए मध्यप्रदेश की यात्रा कर रहे हैं।

05 / 06
Share

ऐसे पहुंचे चंदेरी

लहार रेलवे स्टेशन चंदेरी के सबसे निकटतम है। लहार से चंदेरी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। ऐस में लहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप बस या टैक्सी के माध्यम से चंदेरी की यात्रा कर सकते हैं। चंदेरी के निकट जबलपुर और भोपाल एयरपोर्ट है।

06 / 06
Share

स्त्री में भी दिखा था चंदेरी

स्त्री 2 फिल्म के अलावा इस फिल्म के पहले भाग में भी चंदेरी नजर आया था। फिल्म के अंतिम हिस्से में कटी घाटी गेट दिखा था वहीं इसके अलावा अशोकनगर जिले की अन्य खूबसूरत जगह के आप दीदार कर सकते हैं।