होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ना शिमला और ना नैनीताल, इस हिल स्टेशन की करें यात्रा, कहलाता है मिनी स्विट्जरलैंड

Guide To Trekking In Khajjiar: भारत में रहकर अगर आप स्विट्जरलैंड वाली वाइब लेना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। इस गर्मी के सीजन में आप खज्जियार की यात्रा कर सकते हैं जो खूबसूरती में शिमला को टक्कर देता है।

मिनी स्विट्जरलैंड मिनी स्विट्जरलैंड
01 / 06
Share

मिनी स्विट्जरलैंड

शिमला-मसूरी और नैनीताल तो आप कई बार घूमने गए होंगे। इस बार गर्मी में आप भारत में रहकर स्विट्जरलैंड वाली वाइब ले सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा दूर जाने की भी जरूरत नहीं है।

खज्जियार खज्जियार
02 / 06
Share

खज्जियार

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खज्जियार चम्बा में स्थित एक छोटा और खूबसूरत पर्यटन स्थल है। प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली से भरपूर ये जगह स्विट्जरलैंड से मिलती-जुलती है।

03 / 06
Share

प्रमुख आकर्षण

चारों तरफ से देवदार के पेड़ों से घिरी खज्जियार झील यहां का प्रमुख आकर्षण है। खज्जी नाग देवता को समर्पित खज्जी नागा मंदिर, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा की जा सकती है।

04 / 06
Share

साहसिक गतिविधियां

एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए खज्जियार की यात्रा रोमांच से भरपूर हो सकती है। पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, ट्रैकिंग, जोरबिंग जैसी कई साहसिक गतिविधियां यहां की जा सकती है।

05 / 06
Share

घूमने का सबसे अच्छा समय

गर्मियों में खज्जियार घूमने के लिए सबसे अच्छा समय होता है। अप्रैल से जून तक यहां का मौसम सुखद रहता है। गर्मियों से बचने के लिए आप यहां जा सकते हैं।

06 / 06
Share

कैसे पहुंचे

खज्जियार का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है। डलहौजी से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खज्जियार के लिए बसें आपको रेलवे स्टेशन से आराम से मिल जाएंगी।