शिमला मसूरी को जाओगे भूल, बस 1 बार घूम आओ लंढौर, घने जंगलों के बीच बसा है हिल स्टेशन

आज हम आपको जिस स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Landour है। उत्तराखंड में छिपा हुआ स्वर्ग लंढौर घने जंगलों के बीच बसा हुआ हिल स्टेशन है जिसकी खूबसूरती देखकर आप शिमला मसूरी भी भूल जाओगे।

01 / 06
Share

लंढौर

अगल आप मसूरी, शिमला, मनाली घूमकर बोर हो गए हैं और उत्तराखंड के किसी शांत और खूबसूरत स्थल की तलाश में हैं, तो लंढौर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। लंढौर बेहद खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थल है जहां आप ट्रैकिंग, वन्यजीव सफारी और प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।

02 / 06
Share

लाल टिब्बा

यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लाल टिब्बा है जो समुद्र तल से 8 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसा है। लाल टिब्बा से आसपास की पहाड़ियों की खूबसूरती को निहाराना बेहद मंत्रमुग्ध नजारा होता है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का नजारा आपका दिन बना देगा।

03 / 06
Share

अद्भुत पर्यटन स्थलों का करो दीदार

लाल टिब्बा मसूरी और लंढौर का सबसे ऊंचे शिखर है जहां से आप हिमालय, श्री हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ, गंगोत्री के पहाड़ों के अद्भुत नजारों को देख सकते हैं।

04 / 06
Share

लंढौर क्लॉक टावर

लंढौर क्लॉक टावर यहां का एक लैंडमार्क है जिसे साल 1930 में उग्र सिंह वर्मा ने स्थापित किया था। प्रदर्शनकारियों के धरने के लिए प्रसिद्ध इस जगह को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ लगी रहती है।

05 / 06
Share

मसूरी से नजदीक

देहरादून और मसूरी से लंढौर जाने के लिए अच्छी सड़कों का नेटवर्क है। मसूरी से लंढौर की दूरी सिर्फ 6 किलोमीटर है। देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट इसके निकटतम एयरपोर्ट है वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन है, लंढौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है।

06 / 06
Share

यात्रा का बेस्ट टाइम

अगर आपने लंढौर जाने का मन बना लिया है तो आपको बता दें कि यहां जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून (गर्मियों में) और सितंबर से नवंबर (पतझड़ के मौसम में) होता है।