जहां मिर्ज़ा गालिब ने काटी थी आखिरी रात, भूलभुलैया जैसी है गली, मुश्किल से मिला है पता

Mirza Ghalib ki Haveli: शायरी की दुनिया के शहंशाह मिर्ज़ा गालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को हुआ था। गालिब को करीब से महसूस करने के लिए एक बार आपको बल्लीमारान की हवेली जरूर जाना चाहिए।

01 / 06
Share

नशे की तरह शायरी

'न था कुछ तो खुदा था.... कुछ न होता तो खुदा होता, डुबोया मुझको होने ने न होता... मैं तो क्या होता...' ऐसे ही मिर्जा गालिब की शायरी नशे की तरह होती है जिसका असर एक बार चढ़ने के बाद उतरता ही नहीं है।और पढ़ें

02 / 06
Share

गालिब की हवेली

गालिब को और उनकी शायरी को अगर आप करीब से जानना और समझना चाहते हैं, तो एक बार आपको गालिब की हवेली जरूर जाना चाहिए। ये वो जगह थी जहां उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी रात काटी थी।और पढ़ें

03 / 06
Share

बल्लीमारान की हवेली

दिल्ली के चांदनी चौक से सटा इलाका बल्लीमारान जहां कासिम जान नाम की एक गली है। भूलभुलैया जैसी गलियों में घूमने के बाद आपको मिर्जा गालिब का पता मिलता है।और पढ़ें

04 / 06
Share

हवेली में खास

हवेली के अंदर आपको दीवारों पर प्रेम से भरी शायरियां तो देखने को मिल ही जाएंगी इसके साथ उनकी जिंदगी से जुड़ी चीजों को देखने का भी मौका मिलेगा।और पढ़ें

05 / 06
Share

27 दिसंबर है खास

27 दिसंबर को हर साल उनके जन्मदिन के अवसर पर बल्लीमारान की हवेली में मुशायरे का आयोजन होता है। यहां आप जाकर इस पल को एन्जॉय कर सकते हैं।और पढ़ें

06 / 06
Share

कब जाएं

यहां जाने के लिए कोई टिकट नहीं है। गालिब की हवेली में आप सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जा सकते हैं। सोमवार और सरकारी छुट्टी वाले दिन ये जगह बंद रहती है।और पढ़ें