ना बिजली पूरा देशी, मोमबत्ती से जगमगाते हैं 350,000 कांच के टुकड़े, नहीं भूल पाओगे जयपुर
Mohan Mahal: कैंडल लाइट डिनर करते हुए जयपुर का सौंदर्य करीब से निहारना हो तब आपको इस प्यारी सी जगह का रुख करना चाहिए। इस जगह का अनुभव शायद ही आप कभी भूल सकें। चमचमाती दर्पण वाली दीवारों से ढका हुई ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
गुलाबी शहर
गुलाबी शहर में अगर आप घूमने गए हैं तो इस बार की आपकी यात्रा बेहद खास होने वाली है। इस शहर में एक ऐसी जगह है जहां जाकर आपको रॉयल फीलिंग आ जाएगी। कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ उठाते हुए इस जगह को भूलना आपके लिए बेहद मुश्किल होगा।
मोहन महल
हम बात कर रहे हैं मोहन महल रेस्टोरेंट की। इस होटल की डिजाइन आपको आमेर किले की याद दिला देगी। 350,000 से अधिक कांच के टुकड़े से चमचमाती दर्पण वाली दीवारें आपको रॉयल्टी का एक अलग अनुभव प्रदान करेंगी।
नो इलेक्ट्रिसिटी रेस्टोरेंट
बिना बिजली से चलने वाला हमारे देश में ये पहला रेस्टोरेंट है। मोमबत्तियों से जगमगाते कांच के टुकड़े यहां आपको अलग और अनूठा अनुभव प्रदान करेंगे।
शीश महल की आ जाएगी याद
यहां का चप्पा-चप्पा शीश महल की स्थापत्य शैली को दर्शाता है। इस आश्चर्यजनक स्थान को 3 वर्षों की कठिन मेहनत के बाद सावधानीपूर्वक ढंग से बनाया गया है।
शानदार भोजन का लें मजा
न केवल ये जगह आश्चर्यजनक है, बल्कि यहां का भोजन भी शानदार है। यहां आप विशिष्ट भारतीय व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। स्थानीय व्यंजनों का टेस्ट लेने के साथ ही महाराजाओं द्वारा पसंद किए गए जाने वाला भोजन भी आप खा सकते हैं।
टाइमिंग
यहां जाने के लिए आपको पहले से बुकिंग करनी होगी। दोपहर का भोजन: शुक्रवार और शनिवार दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होता है। (डाइनिंग स्लॉट- पहला स्लॉट: दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक, दूसरा स्लॉट- दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक) टेबल बुक करने के लिए 91 6350492085 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
नागपुर के 5 सबसे अमीर इलाके, आप भी रहना चाहेंगे यहां
Jan 26, 2025
1929 को बना था ये देश, 95 सालों से यहां नहीं जन्मा 1 भी बच्चा, फिर भी है फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन
Sabyasachi 25th Anniversary: दीपिका पादुकोण के स्वैग के आगे पानी भरती रह गई आलिया भट्ट, सोनम कपूर के फैशन का नहीं कोई मुकाबला
यूपी का कौन सा जिला विदेश से सटा है, जीके के धुरंधर भी नहीं जानते
लिवर में जमा टॉक्सिन को एक झटके में बाहर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, फैटी लिवर का होगा काम तमाम
पिता हवलदार और बेटी बनी फाइटर पायलट, इंजीनियरिंग के बाद चुनी देश सेवा की राह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited