जंगल में बसे मध्यप्रदेश के 3 गांव जिनके विदेशी हैं दीवाने, चूल्हे का खाना ताज होटल को कर दे फेल

भारत एक ऐसा देश है जहां पर शहरों से ज्यादा गांवों में खूबसूरती का दीदार होता है। वैसे तो हिमाचल या फिर उत्तराखंड में आपने ऐसे तमाम गांवो के बारे में सुना होगा जिसकी खूबसूरती आपको दीवाना बना दे। लेकिन, आज हम आपके सामने लेकर आए हैं मध्य प्रदेश के ऐसे गांव जिन्हें हाल ही में पर्यटन विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

01 / 06
Share

टूरिज्म के लिहाज से शानदार जगह है मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश टूरिज्म के लिहाज से हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही है। ऐसे में हम आपको बताएंगे मध्यप्रदेश के ही ऐसे 3 गांवों के बारे में जिन्हें हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम से सम्मानित किया गया है।

02 / 06
Share

इस श्रेणी में दिया गया सम्मान

मध्य प्रदेश के चंदेरी स्थित प्राणपुर गांव को शिल्प श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा के सावरवानी और निवाड़ी के लाडपुरा खास को जिम्मेदार पर्यटन की श्रेणी में पुरस्कार से नवाजा गया है।

03 / 06
Share

सतपुड़ा के जंगलों में बसा है गांव

सतपुड़ा के जंगलों में बसा आदिवासी अंचल तामिया का सावरवानी गांव का होम स्टे दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद है। यहां की लोक संस्कृति, लोकल खान-पान, आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

04 / 06
Share

विदेशियों के आकर्षण का केंद्र है सावरवानी

सावरवानी गांव के आसपास के पहाड़ और जंगल टूरिस्ट खासकर विदेशी टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र है। यहां देसी तरीके से चूल्हे में पकाया गया खाना आपको बेहद ही पंसद आएगा। वहीं आदिवासी संस्कृति के तरीके से मेहमान-नवाजी आपका दिल जीत लेगी।

05 / 06
Share

प्राणपुर गांव है बेहद खूबसूरत

देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित हुआ प्राणपुर गांव बेहद खूबसूरत है। यहां आकर एकपल के लिए आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी दूसरी सदी में प्रवेश कर गए हों। यहां आने के लिए सबसे पहले आपको अशोकनगर जिला पहुंचना होगा इसके बाद चंदेरी से प्राणपुर की दूरी 4 किलोमीटर के आसपास है।

06 / 06
Share

लाड़पुर खास गांव के करें दर्शन

इस गांव में प्राचीन रीति रिवाजों के साथ होने वाला स्वागत भारतीय पर्यटकों को ही नहीं बल्की विदेश पर्यटकों को भी खूब लुभाता है। यहां का होम स्टे खासमखास है जिसके चलते ये हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहता है। विदेशी पर्यटक यहां रुकने जरूर आते हैं।