25 लाख 1 रात का किराया, इस जगह घूमकर उतर जाएगा अमीर होने का नशा

Casa Las Olas: लहरों के घर के नाम से मशहूर Casa Las Olas में एक रात रुकने का किराया इतना है जितने में आप बड़े ही आराम से एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। यहां आप समुद्र का सुंदर दृश्य देखने के अलावा उनकी लहरों की आवाज भी सुन सकते हैं।

कोस्टा रिका
01 / 06

कोस्‍टा रिका

मध्य अमेरिका में स्थित एक छोटा सा देश कोस्‍टा रिका हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। समुद्री तटों से घिरे इस देश के होटल इतने शानदार हैं कि यहां टूरिस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड करने भी जाते हैं।

फोर सीजन रिजॉर्ट
02 / 06

फोर सीजन रिजॉर्ट

कोस्‍टा रिका देश के गुआना कास्‍ट में फोर सीजन रिजॉर्ट है जो कपल के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिजॉर्ट का एक दिन का किराया इतना है जितने में आप एक अच्छा सा घर तक घरीद सकते हैं।

30 हजार डॉलर है किराया
03 / 06

30 हजार डॉलर है किराया

इस आलीशान रिजॉर्ट में एक रात रुकने का किराया 30 हजार डॉलर तकरीबन-तकरीबन 25 लाख रुपए से ज्यादा है। यहां 100 फीट का स्‍वीमिंग पूल भी मौजूद है जो काफी ज्यादा आकर्षित है।

लग्जीरियस फैसिलिटी देता है रिजॉर्ट
04 / 06

लग्जीरियस फैसिलिटी देता है रिजॉर्ट

इस रिजॉर्ट में में एक से बढ़कर एक लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं। यहां के बेडरूम से ही वीरा डोर समुद्र की चट्टानों और लहरों का नजारा साफ दिखाई पड़ता है। यहां पर आप पाम के पेड़ों के साथ ट्रॉपिकल कोर्टयार्ड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अनंत और राधिका ने चुनी थी जगह
05 / 06

अनंत और राधिका ने चुनी थी जगह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के धन कुबेर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बहू राधिका हनीमून पर कोस्‍टा रिका देश के इसी रिजॉर्ट में रुके थे। अनंत- राधिका कासा लास ओलास में ठहरे हैं।

प्रकृति की गोद में बिताएं वक्त
06 / 06

प्रकृति की गोद में बिताएं वक्त

कोस्‍टा रिका का 99% से ज्‍यादा लैंड एरिया समुद्र से घिरा हुआ है जो इसे अपने आप में अलग और अनूठा बनाता है। बरसात के मौसम में यहां का नजारा देखते बनता है वहीं यहां के हरे भरे जंगल में आपको प्रकृति के गोद में होने का एहसास होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited