25 लाख 1 रात का किराया, इस जगह घूमकर उतर जाएगा अमीर होने का नशा

Casa Las Olas: लहरों के घर के नाम से मशहूर Casa Las Olas में एक रात रुकने का किराया इतना है जितने में आप बड़े ही आराम से एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। यहां आप समुद्र का सुंदर दृश्य देखने के अलावा उनकी लहरों की आवाज भी सुन सकते हैं।

01 / 06
Share

कोस्‍टा रिका

मध्य अमेरिका में स्थित एक छोटा सा देश कोस्‍टा रिका हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। समुद्री तटों से घिरे इस देश के होटल इतने शानदार हैं कि यहां टूरिस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड करने भी जाते हैं।

02 / 06
Share

फोर सीजन रिजॉर्ट

कोस्‍टा रिका देश के गुआना कास्‍ट में फोर सीजन रिजॉर्ट है जो कपल के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिजॉर्ट का एक दिन का किराया इतना है जितने में आप एक अच्छा सा घर तक घरीद सकते हैं।

03 / 06
Share

30 हजार डॉलर है किराया

इस आलीशान रिजॉर्ट में एक रात रुकने का किराया 30 हजार डॉलर तकरीबन-तकरीबन 25 लाख रुपए से ज्यादा है। यहां 100 फीट का स्‍वीमिंग पूल भी मौजूद है जो काफी ज्यादा आकर्षित है।

04 / 06
Share

लग्जीरियस फैसिलिटी देता है रिजॉर्ट

इस रिजॉर्ट में में एक से बढ़कर एक लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं। यहां के बेडरूम से ही वीरा डोर समुद्र की चट्टानों और लहरों का नजारा साफ दिखाई पड़ता है। यहां पर आप पाम के पेड़ों के साथ ट्रॉपिकल कोर्टयार्ड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

05 / 06
Share

अनंत और राधिका ने चुनी थी जगह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के धन कुबेर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बहू राधिका हनीमून पर कोस्‍टा रिका देश के इसी रिजॉर्ट में रुके थे। अनंत- राधिका कासा लास ओलास में ठहरे हैं।

06 / 06
Share

प्रकृति की गोद में बिताएं वक्त

कोस्‍टा रिका का 99% से ज्‍यादा लैंड एरिया समुद्र से घिरा हुआ है जो इसे अपने आप में अलग और अनूठा बनाता है। बरसात के मौसम में यहां का नजारा देखते बनता है वहीं यहां के हरे भरे जंगल में आपको प्रकृति के गोद में होने का एहसास होगा।