ना झगड़ा ना तनाव, प्रकृति की गोद में बिताओ 2 दिन...बेहद साधारण है संजू सैमसन का गांव

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson सुर्खियों में हैं। सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़कर लोगों का ध्यान खींचा है। आज हम आपको बताएंगे सैमसन के प्राचीन गांव से जुड़ी जानकारी जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से आपको इस जगह जाने के बाद राहत मिल सकती है।

01 / 06
Share

संजू सैमसन का गांव

संजू सैमसन के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे लेकिन आज हम आपको उनके गांव के बारे में बताएंगे। इस गांव की खूबसूरती जानने के बाद आप खुदको वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे।

02 / 06
Share

छुट्टियों में कर सकते हैं प्लान

संजू सैमसन का गांव बेहद खूबसूरत है जहां आप छुट्टियों में अकेले या परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए आपको कब जाना चाहिए ये भी हम आपको बताएंगे।

03 / 06
Share

पुल्लुविला गांव

संजू सैमसन का नाता पुल्लुविला गांव से है। ये गांव तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास बसा हुआ है। तटीय गांव होने के साथ ही ये जगह बेहद साधारण और पारंपरिक है।

04 / 06
Share

गांव की पहचान

इस गांव की पहचान यहां की नावें हैं। जब आप इस गांव में घूमने के लिए जाएंगे तब आपको यहां का तट पारंपरिक तरीके से मछली पकड़ने वाली नावों से भरा हुआ दिखाई देगा।

05 / 06
Share

चिलआउट की बेस्ट जगह

अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी से 2 पल दूर शांति का चाहते हैं तो प्रकृति की गोद में बसी इस जगह पर आपको जरूर आना चाहिए। अक्टूबर से मार्च के बीच यहां मौसम काफी ज्यादा सुहावना होता है तब आप यहां जरूर आएं।

06 / 06
Share

कोवलम बीच

तिरुवनंतपुरम से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर कोवलम बीच के पास ये गांव बसा हुआ है। यहां आकर आप पारंपरिक और स्थानीय संस्कृति से रुबरु हो सकते हैं।