दिल्ली में यहां छिपा है तिब्बत, हर 2 कदम पर घूमते मिल जाएंगे लामा, लगेगा विदेश में हो

Tibet in Delhi: तिब्बत का मजा आप दिल्ली में ले सकते हैं। येलो लाइन मेट्रो से आप इस जगह बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं जहां शॉपिंग करने के साथ ही आप तिब्बती खाने और परंपरा को करीब से जान सकते हैं।

दिल्ली में तिब्बत
01 / 06

दिल्ली में तिब्बत

अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली में आपको तिब्बत देखने को मिल जाएगा तो शायद ही आप इस बात पर यकीन कर पाएं। लेकिन, ये सच है दिल्ली में ही तिब्बती संस्कृति और परंपराओं के लिए फेमस एक जगह है जहां आपको तिब्बत की पूरी वाइब आ जाएगी।

मजनू का टीला
02 / 06

मजनू का टीला

दिल्ली में स्थित मजनू के टीला को छोटा तिब्बत कहकर भी पुकारा जाता है। जैसे ही आप यहां प्रवेश करेंगे एक पल के लिए ऐसा लगेगा कि आप किसी दूसरे देश में ही आ गए हों। इसे तिब्बती कॉलोनी के नाम से भी जाना जाता है।

तिब्बत की झलक
03 / 06

तिब्बत की झलक

यहां की गलियों में हर 2 कदम पर पारंपरिक पोशाक पहने हुए आपको लामा मिल जाएंगे। यहां दुकानों और घरों की सजावट भी तिब्बती घरों से मिलती जुलती है। तिब्बती बौद्ध मठ भी यहां पर स्थित है।

घूमने जाओ मिनी तिब्बत
04 / 06

घूमने जाओ मिनी तिब्बत

मिनी तिब्बत यानी मजनू का टीला अगर आप घूमने गए हों तो यहां के पारंपरिक कैफे, रेस्टोरेंट और दुकानों पर जाना बिल्कुल भी ना भूलें। यहां कैफे में शानदार नाइटआउट एन्जॉय कर सकते हैं। तिब्बती भोजन जैसे मोमोज, लाफिंग और वाई वाई यहां काफी फेमस है।

शॉपिंग के लिए बेस्ट
05 / 06

शॉपिंग के लिए बेस्ट

अगर आपको कम कीमत में शानदार जूतों की खरीदारी करनी है तो भी आप इस मार्केट में जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको बेहद कम दाम में बेहतरीन जूते मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको तिब्बती वस्त्र और सजावट की चीजें भी यहां आसानी से मिल जाएंगी।

कैसे पहुंचे मजनू का टीला
06 / 06

कैसे पहुंचे मजनू का टीला

दिल्ली मेट्रो से यहां पहुंचना बेहद आसान है। समयपुर बादली की ओर जाने वाली येलो लाइन मेट्रो से ट्रैवल करें और विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर उतरें। मेट्रो स्टेशन के बाहर आपको बड़े ही आसानी से ई-रिक्शा मिल जाएंगे जो आपको मात्र 20 रुपए में मजनू का टीला पहुंचा देंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited