दिल्ली में यहां छिपा है तिब्बत, हर 2 कदम पर घूमते मिल जाएंगे लामा, लगेगा विदेश में हो

Tibet in Delhi: तिब्बत का मजा आप दिल्ली में ले सकते हैं। येलो लाइन मेट्रो से आप इस जगह बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं जहां शॉपिंग करने के साथ ही आप तिब्बती खाने और परंपरा को करीब से जान सकते हैं।

01 / 06
Share

दिल्ली में तिब्बत

अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली में आपको तिब्बत देखने को मिल जाएगा तो शायद ही आप इस बात पर यकीन कर पाएं। लेकिन, ये सच है दिल्ली में ही तिब्बती संस्कृति और परंपराओं के लिए फेमस एक जगह है जहां आपको तिब्बत की पूरी वाइब आ जाएगी।

02 / 06
Share

मजनू का टीला

दिल्ली में स्थित मजनू के टीला को छोटा तिब्बत कहकर भी पुकारा जाता है। जैसे ही आप यहां प्रवेश करेंगे एक पल के लिए ऐसा लगेगा कि आप किसी दूसरे देश में ही आ गए हों। इसे तिब्बती कॉलोनी के नाम से भी जाना जाता है।

03 / 06
Share

तिब्बत की झलक

यहां की गलियों में हर 2 कदम पर पारंपरिक पोशाक पहने हुए आपको लामा मिल जाएंगे। यहां दुकानों और घरों की सजावट भी तिब्बती घरों से मिलती जुलती है। तिब्बती बौद्ध मठ भी यहां पर स्थित है।

04 / 06
Share

घूमने जाओ मिनी तिब्बत

मिनी तिब्बत यानी मजनू का टीला अगर आप घूमने गए हों तो यहां के पारंपरिक कैफे, रेस्टोरेंट और दुकानों पर जाना बिल्कुल भी ना भूलें। यहां कैफे में शानदार नाइटआउट एन्जॉय कर सकते हैं। तिब्बती भोजन जैसे मोमोज, लाफिंग और वाई वाई यहां काफी फेमस है।

05 / 06
Share

शॉपिंग के लिए बेस्ट

अगर आपको कम कीमत में शानदार जूतों की खरीदारी करनी है तो भी आप इस मार्केट में जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको बेहद कम दाम में बेहतरीन जूते मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको तिब्बती वस्त्र और सजावट की चीजें भी यहां आसानी से मिल जाएंगी।

06 / 06
Share

कैसे पहुंचे मजनू का टीला

दिल्ली मेट्रो से यहां पहुंचना बेहद आसान है। समयपुर बादली की ओर जाने वाली येलो लाइन मेट्रो से ट्रैवल करें और विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर उतरें। मेट्रो स्टेशन के बाहर आपको बड़े ही आसानी से ई-रिक्शा मिल जाएंगे जो आपको मात्र 20 रुपए में मजनू का टीला पहुंचा देंगे।