खाना-पीना और घूमना तो है बहाना, बैंकॉक में इस 1 चीज पर पैसा खर्च करते हैं लोग

Bangkok Spa Industry: बैंकॉक टूरिस्ट की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है। भारत से ही नहीं बल्कि अन्य मुल्कों से भी इस देश लोग घूमने आते हैं। मीडिया रिपोट्स की मानें तो यहां घूमने आने वाले पर्यटक खाने-पीने से ज्यादा खर्चा थाई मसाज पर करते हैं।

पर्यटकों की पसंद बैंकॉक
01 / 06

पर्यटकों की पसंद बैंकॉक

पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक बैंकॉक है। भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग बैंकॉक की यात्रा करते हैं जिसके पीछे कई कारण है।

मसाज पर खर्च करते हैं मोटा पैसा
02 / 06

मसाज पर खर्च करते हैं मोटा पैसा

बैंकॉक की यात्रा करने वाले पर्यटक यहां रहने खाने पर तो खर्च करते ही हैं लेकिन उससे कहीं ज्यादा खर्च मसाज पर करते हैं। थाई मसाज दुनियाभर में फेमस है।

अर्थव्यवस्था में योगदान
03 / 06

अर्थव्यवस्था में योगदान

स्पा उद्योग और बॉडी मसाज थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहा है। ये करोबार काफी बड़ा है और इससे उनकी इकॉनमी लगातार बूस्ट हो रही है।

लोगों का हुजूम
04 / 06

लोगों का हुजूम

बैंकॉक में अन्य किसी भी देश की तुलना में मसाज कराना काफी सस्ता है। यही कारण है कि वहां देश-विदेश से लोग इसका लाभ उठाने आते हैं।

इतनी है कीमत
05 / 06

इतनी है कीमत

खबरों की मानें तो बैंकॉक में 1 घंटे थाई मसाज की कीमत 420 से लेकर 500 भाट तक होती है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत तकरीबन 1200 रुपए है।

लगातार बढ़ रहा है व्यापार
06 / 06

लगातार बढ़ रहा है व्यापार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाई स्पा बाजार के 2023 और 2030 के बीच 17 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 260 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited