खाना-पीना और घूमना तो है बहाना, बैंकॉक में इस 1 चीज पर पैसा खर्च करते हैं लोग

Bangkok Spa Industry: बैंकॉक टूरिस्ट की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है। भारत से ही नहीं बल्कि अन्य मुल्कों से भी इस देश लोग घूमने आते हैं। मीडिया रिपोट्स की मानें तो यहां घूमने आने वाले पर्यटक खाने-पीने से ज्यादा खर्चा थाई मसाज पर करते हैं।

01 / 06
Share

पर्यटकों की पसंद बैंकॉक

पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक बैंकॉक है। भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग बैंकॉक की यात्रा करते हैं जिसके पीछे कई कारण है।

02 / 06
Share

मसाज पर खर्च करते हैं मोटा पैसा

बैंकॉक की यात्रा करने वाले पर्यटक यहां रहने खाने पर तो खर्च करते ही हैं लेकिन उससे कहीं ज्यादा खर्च मसाज पर करते हैं। थाई मसाज दुनियाभर में फेमस है।

03 / 06
Share

अर्थव्यवस्था में योगदान

स्पा उद्योग और बॉडी मसाज थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहा है। ये करोबार काफी बड़ा है और इससे उनकी इकॉनमी लगातार बूस्ट हो रही है।

04 / 06
Share

लोगों का हुजूम

बैंकॉक में अन्य किसी भी देश की तुलना में मसाज कराना काफी सस्ता है। यही कारण है कि वहां देश-विदेश से लोग इसका लाभ उठाने आते हैं।

05 / 06
Share

इतनी है कीमत

खबरों की मानें तो बैंकॉक में 1 घंटे थाई मसाज की कीमत 420 से लेकर 500 भाट तक होती है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत तकरीबन 1200 रुपए है।

06 / 06
Share

लगातार बढ़ रहा है व्यापार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाई स्पा बाजार के 2023 और 2030 के बीच 17 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 260 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।