न AC, न बिजली, फिर भी ताज होटल को टक्कर देता है कर्नाटक का ये सस्ता होटल

Sunyata Eco Hotel: कर्नाटक के चिकमगलूर में बिना AC और बिजली के शून्यता इको होटल मौजूद है जिसका निर्माण लोकेश गुन्जुगनूर ने किया था। पेड़-पौधों से भरपूर शून्यता इको होटल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बेहतरीन होटलों की गिनती में आता है। सोलर एनर्जी, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग जैसे सस्टेनेबल तरीकों का इस्तेमाल यहां हुआ है।

01 / 06
Share

इको फ्रेंडली होटल

कर्नाटक के चिकमगलूर में शून्यता इको होटल है। इस होटल के मालिक का नाम लोकेश गुन्जुगनूर है। लोकेश ने जब अपनी खाली पड़ी जमीन पर होटल बनाने का फैसला किया था तब वो इस बात को लेकर पूरी तरह से अडिग थे कि वो इस होटल को पर्यावरण को ध्यान में रखकर इको फ्रेंडली ही बनाएंगे।

02 / 06
Share

पूरे होटल में नहीं है AC

इसू परे होटल में आपको कहीं पर भी AC नहीं मिलेगा जो अपने आप में एक निराली बाता है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि आपको यहां 1 सेकंड के लिए भी AC की जरूरत महसूस नहीं होगी।

03 / 06
Share

AC की जगह अनोखी तकनीक

इस होटल में AC की जगह अनोखी तकनीक अपनाते हुए PVC पाइप्स को जमीन के अंदर 10 फीट नीचे लगाया गया है। जहां से एक फैन होटल की गर्म हवा को जमीन के अंदर छोड़ता है। इन गर्म हवा को कुदरती रूप से ठंडा करके कमरे में पहुंचाया जाता है।

04 / 06
Share

18 से 25 डिग्री रहता है तापमान

ये अनोखी तकनीक इतनी ज्यादा कारगर है कि बाहर चाहे जितनी भी गर्मी क्यों ना हो होटल के अंदर का तापमान हमेशा 18 से 25 डिग्री सेल्सियस ही बना रहता है। यहां के सारे ग्रे वॉटर को शुद्ध करके दोबारा उपयोग में लाया जाता है।

05 / 06
Share

नारियल का हुआ है इस्तेमाल

इस होटल का निर्माण पूरी तरह से पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया गया है। होटल की छत में पॉट पिलर्स और नारियल का इस्तेमाल किया गया है जो कमरों को ठंडा रखने के साथ-साथ खूबसूरती देने का भी काम करते हैं।

06 / 06
Share

होटल से जुड़ी दिलचस्प बात

इन सब बातों के अलावा एक और दिलचस्प बात ये है कि इस होटल को बनाने में इस्तेमाल हुई सारी ईंटों को इसी जमीन से निकाली गई मिट्टी से बनाया गया है। वहीं पूरे बिल्डिंग को सपोर्ट देने के लिए स्टील के बजाए लोड बेयरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।