UP पुलिस के साथ करो लंच, 200 रुपए से महंगी नहीं है कोई भी चीज

Cafe Rista in Noida: पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी को मिटाने और नजदीकी को बढ़ाने के लिए नोएडा में कैफे रिश्ता मौजूद है। यहां पर जाकर आप ना केवल पुलिस के साथ बैठकर खाना खा सकते हैं बल्कि ये कैफे कम बजट में आपको चायनीज से लेकर इटालियन फूट प्रोवाइड कर रहा है।

01 / 06
Share

पुलिस के साथ करो लंच

क्या आपने कभी पुलिस आयुक्तालय के अंदर भोजन किया है? नोएडा में कैफे रिश्ता है जहां आप पुलिस के साथ खाना खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। पुलिस के साथ-साथ ये जगह आम पब्लिक के लिए भी है।

02 / 06
Share

नोएडा पुलिस द्वारा प्रबंधित

नोएडा पुलिस द्वारा इस कैफे को प्रबंधित किया जाता है। कैफे रिश्ता का नवीनीकरण आईपीएस लक्ष्मी सिंह और आईपीएस बबलू कुमार के मार्गदर्शन में किया गया है।

03 / 06
Share

खाने की वैरायटी

यहां पर आपको खाने में इंडियन फूड के साथ ही चायनीज और इटालियन खाना भी मिल जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि यहां 200 रुपए से महंगी कोई भी चीज नहीं है।

04 / 06
Share

उद्देश्य

इस कैफे को खोलने के पीछे का बड़ा कारण पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करना है। साथ में बैठकर खाना-खाने से ऐसा होने की ज्यादा संभावना है।

05 / 06
Share

4

06 / 06
Share

5