फ्री में रहना, 60 रुपए में खाना; बजट की टेंशन भूलकर घूम आओ संतों की नगरी

शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर अगर कुछ वक्त आप शांति में बिताना चाहते हैं तो इसके लिए ऋषिकेश सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। दिल्ली से अगर आप ट्रैवल करने का सोच रहे हैं तो 5 घंटे के सफर में आप इस जगह पहुंच जाएंगे। ऋषिकेश में देखने और करने को बहुत कुछ है।

01 / 06
Share

संतों की नगरी

गंगा नदी के किनारे बसे उत्तराखंड के शहर ऋषिकेश की यात्रा आप 12 महीने में कभी भी कर सकते हैं। संतों की नगरी के नाम से मशहूर इस धार्मिक जगह पर देखने और करने के लिए तमाम चीजें हैं।

02 / 06
Share

ऋषिकेश में घूमने की जगह

ऋषिकेश जाकर बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग के अलावा आप कैरला फॉल्स, Parmarth Niketan आश्रम जा सकते हैं। नीलकंठ महादेव या अन्य ट्रैकिंग मार्गों पर ट्रेकिंग करने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा राजाजी नेशनल पार्क में सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।

03 / 06
Share

गंगा आरती

पावन नगरी ऋषिकेश में हर शाम गंगा नदी के किनारे आरती का आयोजन किया जाता है। भक्तों के लिए ये एक अद्भुत और आकर्षक अनुभव होता है। गंगा आरती मुख्यत त्रिवेणी घाट पर होती है। इसके अलावा लक्ष्मण झूला और राम झूला के पास भी गंगा आरती होती है।

04 / 06
Share

फ्री में ठहरने का इंतजाम

ऋषिकेश शहर ध्यान और साधना के लिए जाना जाता है। ऐसे में यहां ठहरने के लिए जरूरी नहीं है कि आप हजारो रुपए खर्चे करें यहां पर आपके मुफ्त में ठहरने का इंतजाम हो सकता है। 1000 कमरे में बने गीता भवन में आप फ्री में ठहर सकते हैं लेकिन आश्रम की कुछ शर्तें जैसे टूरिस्ट को वॉलिंटियर करने का काम हो सकता है।

05 / 06
Share

इन जगहों पर मिल जाएगा सस्ता खाना

ऋषिकेश जाकर अगर आप कम बजट में सस्ता और अच्छा खाना खाने के इच्छुक हैं तो उत्तर दक्षिण बाय मद्रास कैफै जा सकते हैं जहां 60 रुपए से 100 रुपए के बीच आपको खाने को मिल जाएगा। यहां की आलू पूरी और कचौड़ी काफी फेमस है। सरस्वती रेस्टोरेंट और घाट किनारे की दुकानों पर भी आपको कम पैसे खर्च करके भरपेट खाना मिल जाएगा।

06 / 06
Share

कैसे पहुंचे ऋषिकेश

ऋषिकेश पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग, ट्रेन मार्ग या फिर फ्लाइट का भी उपयोग कर सकते हैं। ऋषिकेश के पास निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार है। वहीं अगर आप फ्लाइट से आ रहे हैं तो देहरादून एयरपोर्ट इसके सबसे नजदीक है। एयरपोर्ट से ऋषिकेश की दूरी 34 किलोमीटर है जो बस या टैक्सी से तय की जा सकती है।