गोवा का टूरिज्म कैसे खा गया बैंकॉक, 99% लोगों को नहीं पता सच्चाई, जानें चौंकाने वाला कारण

Goa vs Bangkok: गोवा की तुलना में पर्यटक बैंकॉक घूमने ज्यादा जा रहे हैं इसके पीछे का कारण समझने की कोशिश करते हैं। नए साल के मौके पर भी गोवा का पर्यटन उतना ज्यादा नहीं फला-फूला जितनी उम्मीद की गई थी।

खुलापन
01 / 06

खुलापन

गोवा में जिस खुलेपन के लिए टूरिस्ट जा रहे थे उससे ज्यादा खुलापन अब उन्हें बैंकॉक में मिल रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि गोवा के मुकाबले बैंकॉक में एन्जॉय करना आपको सस्ता पड़ता है।

लीगल मनोरंजन
02 / 06

लीगल मनोरंजन

गोवा में मनोरंजन के लिए कुछ ऐसी चीजें हैं जो लीगल नहीं हैं। इसके मुकाबले बैंकॉक में बिल्कुल लीगल रूप से वो आपको मनोरंजन की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

सम्मान की जगह फूहड़ता
03 / 06

सम्मान की जगह फूहड़ता

गोवा में हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर्यटकों के साथ बुरा व्यवहार किया गया है। खबरों की मानें तो टूरिस्ट को यहां किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिलता है।

सुरक्षित वातावरण
04 / 06

सुरक्षित वातावरण

गोवा के मुकाबले बैंकॉक में कसिनो से लेकर बीच पर आप ज्यादा खुलकर सुरक्षित वातावरण में एन्जॉय कर सकते हैं। यहां किसी भी तरह से कोई आपको बेवजह परेशान नहीं करेगा।

गोवा से सस्ता बैंकॉक
05 / 06

गोवा से सस्ता बैंकॉक

गोवा में ठहरने के लिए आपको अमूमन ज्यादा कीमत में होटल के कमरे मिलते हैं। इसके मुकाबले बैंकॉक में कम कीमत में रहने से लेकर खाने पीने तक का इंतजाम हो जाता है।

वीजा फ्री एंट्री
06 / 06

वीजा फ्री एंट्री

थाईलैंड की सरकार ने अपने यहां वीजा फ्री एंट्री दी हुई है। मतलब गोवा के लिए जैसे आपको फ्लाइट में बैठना होता है वैसे ही थाईलैंड के लिए चुपचाप फ्लाइट में बैठ जाएं। एयरपोर्ट पर वो आपके पासपोर्ट पर ठप्पा लगाएंगे और आप बिना किसी झंझट के थाईलैंड में प्रवेश कर जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited