गोवा का टूरिज्म कैसे खा गया बैंकॉक, 99% लोगों को नहीं पता सच्चाई, जानें चौंकाने वाला कारण

Goa vs Bangkok: गोवा की तुलना में पर्यटक बैंकॉक घूमने ज्यादा जा रहे हैं इसके पीछे का कारण समझने की कोशिश करते हैं। नए साल के मौके पर भी गोवा का पर्यटन उतना ज्यादा नहीं फला-फूला जितनी उम्मीद की गई थी।

01 / 06
Share

खुलापन

गोवा में जिस खुलेपन के लिए टूरिस्ट जा रहे थे उससे ज्यादा खुलापन अब उन्हें बैंकॉक में मिल रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि गोवा के मुकाबले बैंकॉक में एन्जॉय करना आपको सस्ता पड़ता है।

02 / 06
Share

लीगल मनोरंजन

गोवा में मनोरंजन के लिए कुछ ऐसी चीजें हैं जो लीगल नहीं हैं। इसके मुकाबले बैंकॉक में बिल्कुल लीगल रूप से वो आपको मनोरंजन की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

03 / 06
Share

सम्मान की जगह फूहड़ता

गोवा में हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर्यटकों के साथ बुरा व्यवहार किया गया है। खबरों की मानें तो टूरिस्ट को यहां किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिलता है।

04 / 06
Share

सुरक्षित वातावरण

गोवा के मुकाबले बैंकॉक में कसिनो से लेकर बीच पर आप ज्यादा खुलकर सुरक्षित वातावरण में एन्जॉय कर सकते हैं। यहां किसी भी तरह से कोई आपको बेवजह परेशान नहीं करेगा।

05 / 06
Share

गोवा से सस्ता बैंकॉक

गोवा में ठहरने के लिए आपको अमूमन ज्यादा कीमत में होटल के कमरे मिलते हैं। इसके मुकाबले बैंकॉक में कम कीमत में रहने से लेकर खाने पीने तक का इंतजाम हो जाता है।

06 / 06
Share

वीजा फ्री एंट्री

थाईलैंड की सरकार ने अपने यहां वीजा फ्री एंट्री दी हुई है। मतलब गोवा के लिए जैसे आपको फ्लाइट में बैठना होता है वैसे ही थाईलैंड के लिए चुपचाप फ्लाइट में बैठ जाएं। एयरपोर्ट पर वो आपके पासपोर्ट पर ठप्पा लगाएंगे और आप बिना किसी झंझट के थाईलैंड में प्रवेश कर जाएंगे।